अपने विद्यालय में खेल की सामग्री मंगवाने हेतु प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए- महोदय, सविनय निवेदन यह है कि इस पत्र के माध्यम से मैं आपसे हमारे विद्यालय मे
अपने विद्यालय में खेल की सामग्री मंगवाने हेतु प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए
विद्यालय में खेल का सामान मँगवाने के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र
सेवा में,
प्रधानाचार्य जी,
विद्या निकेतन विद्यालय
दरियागंज - दिल्ली
5 अगस्त, 20XX
विषय : विद्यालय में खेल का सामान मँगवाने हेतु पत्र
महोदय
हमारे विद्यालय में खेल के सामान की कमी काफ़ी दिनों से महसूस की जा रही है। बास्केट बॉल का नेट तथा बॉल, क्रिकेट के बैट बॉल, हॉकी तथा बैडमिंटन के रैकेट आदि पुराने हो चले हैं एवं उनकी मात्रा भी कम हैं। खेलप्रेमी बच्चे दिनोंदिन बढ़ते चले जा रहे हैं। ऐसे में अनेक बच्चे तो निराश होकर लौट ही जाते हैं।
आपसे अनुरोध है कि आप इस समस्या का जल्द से जल्द निपटारा करें। खेल के पुराने सामान के स्थान पर अधिक मात्रा में नया सामान मँगवाएँ, जिससे खिलाड़ी बच्चों की मुसकान वापस लाई जा सके और उन्हें आगे बढ़ने के लिए नए अवसर प्रदान किए जा सकें।
धन्यवाद
आपकी आज्ञाकारी छात्रा
कोमल श्रीवास्तव
कक्षा 9 'सी'
विद्यालय में खेल सामग्री उपलब्ध कराने हेतु प्रधानाचार्य को पत्र
सेवा में
प्रधानाचार्य जी,
केंद्रीय विद्यालय
कैंट - लखनऊ
विषय- विद्यालय में खेल सामग्री उपलब्ध कराने हेतु पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय की कक्षा 10 'ब' का छात्र हूँ। इस पत्र के माध्यम से मैं आपसे हमारे विद्यालय में खेल सामग्री उपलब्ध कराने का आग्रह करना चाहूंगा। खेल विद्यार्थी के जीवन का अहम हिस्सा है। यह उन्हें शारीरिक रूप से सक्रिय और स्वस्थ रहने में मदद करता है, और यह उन्हें टीम वर्क और नेतृत्व जैसे महत्वपूर्ण कौशल विकसित करने में भी मदद करता है।
दुर्भाग्य से, हमारे कई छात्रों के पास खेलों में भाग लेने के लिए आवश्यक उपकरण तक पहुंच नहीं है। यही कारण है कि मेरा मानना है कि हमारे स्कूल के लिए छात्रों के लिए खेल का सामान उपलब्ध कराना महत्वपूर्ण है।
हमारे विद्यालय में खेल सामग्री उपलब्ध होने से न केवल विद्यार्थियों को लाभ होगा बल्कि इससे विद्यालय को भी लाभ होगा। यह अधिक से अधिक छात्रों को खेलों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करेगा, जिससे उनका शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बेहतर होगा। यह छात्रों के बीच खेल भावना और भाईचारे की भावना पैदा करने में भी मदद करेगा।
अतः प्रार्थना है की हमारे विद्यालय में खेल का का सामान उपलब्ध कराने की कृपा करें।
आपका आज्ञाकारी शिष्य
प्रदीप कुशवाहा
कक्षा 10 'ब'
विद्यालय में खेल सामग्री मंगवाने के लिए प्रधानाचार्य को पत्र
सेवा में,
प्रधानाचार्य जी,
सरस्वती बाल विद्यालय,
विषय- विद्यालय में खेल सामग्री मंगवाने के लिए
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मै आपके विद्यालय की नौवीं कक्षा का छात्र हूँ मैं आपका ध्यान इस पत्र के माध्यम से विद्यालय में खेल सामग्री की कमी की ओर आकर्षित कराना चाहता हूँ
श्रीमान, बरसात के कारण हमारे विद्यालय में के खेल के मैदान में जगह-जगह पानी भर गया है और उन पर मच्छरों ब कीट पतंगों की भरमार हो गयी है जिससे वहां खेला नहीं जा सकता इसके आलावा विद्यालय में खेल के सामान की भी कमी है इसलिए खेल के पीरियड में मांगने पर कोई भी सामान नहीं मिल पाता जो सामान मिलते है, उनकी स्थिति भी दयनीय होती है जिससे हम छात्र खेलने से वंचित रह जाते है और खेल-कूद प्रतियोगिताएं में को पदक नहीं ला पाते
अतः प्रार्थना है की और नया खेल का का सामान मंगवाने और खेल के मैदान की दशा सुधारने के दिशा में आवश्यक कदम उठाने की कृपा करें
धन्यवाद
भवदीय
वरुण कपूर
कक्षा 9'ब'
अनुक्रमांक - 15
COMMENTS