अपने सहपाठी की शिकायत करते हुए प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए- सेवा में, प्रधानाचार्य जी, सविनय निवेदन यह है कि इस पत्र के माध्यम से मैं अपने सहपाठी अमन
अपने सहपाठी की शिकायत करते हुए प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए
सहपाठी की शिकायत करते हुए प्रधानाचार्य को पत्र
सेवा में,
प्रधानाचार्य जी,
जयपुरिया पब्लिक स्कूल,
विनायक नगर- मुंबई
दिनांक: 20 /02 /2023
विषय- सहपाठी की शिकायत करने हेतु पत्र
आदरणीय महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि, मेरा नाम अविरल मिश्र है और मैं कक्षा 7 में पढ़ता हूं। इस पत्र के माध्यम से मैं अपने सहपाठी अमन गुप्ता की उसके अशिष्ट व्यव्हार के लिए शिकायत करना चाहता हूँ। वह न तो स्वयं पढ़ता है, न ही किसी और को पढने देता है। कई बार तो वह अन्य विद्यार्थियों के साथ मार-पीट और अभद्र भाषा का प्रयोग भी करता है।
शिक्षकों द्वारा बार-बार चेतावनी देने के बाद भी उसका यह बर्ताव थम नहीं रहा है। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया इस विद्यार्थी के खिलाफ कुछ कार्रवाई करें।
आपका आज्ञाकारी शिष्य
अविरल मिश्र
कक्षा - 7
अनुक्रमांक- 12
सहपाठी की शिकायत करते हुए प्रधानाध्यापक को पत्र
सेवा में,
प्रधानाचार्य जी,
थॉमस पब्लिक स्कूल,
दामोदर नगर- कलकत्ता
दिनांक: 20 /02 /2023
विषय- सहपाठी के अभद्र व्यव्हार की शिकायत करने हेतु
महोदय,
मैं इस पत्र के माध्यम से मैं आपका ध्यान अपने सहपाठी रमन सिंह की अशोभनीय गतिविधियों की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ। कक्षा में रमन का व्यव्हार बड़ा ही अभद्र है जिसका नकारात्मक प्रभाव अन्य छात्रों पर पड़ रहा है। वह अक्सर असभ्य टिप्पणियाँ करता है समझाने पर अध्यापकों से भी जुबान लड़ाता है।
श्रीमान, मेरा मानना है कि उसका यह व्यवहार अस्वीकार्य है। मैंने रमन से उसके इस व्यवहार के सम्बन्ध में समझाने का प्रयास किया, लेकिन दुर्भाग्य से, मेरे प्रयास असफल रहे हैं।
इसलिए, मैं अनुरोध करना चाहता हूं कि आप इस मामले में स्वयं हस्तक्षेप करें। आशा है कि आप मेरी प्रार्थना स्वीकार करेंगे।
आपका आज्ञाकारी शिष्य
पंकज गुप्ता
कक्षा - 12
अनुक्रमांक- 36
सहपाठी के खिलाफ शिकायत के लिए पत्र
Complaint Letter About A Classmate in Hindi
सेवा में ,
श्रीमान प्रधानाचार्य जी ,
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,
बाराबंकी उत्तरप्रदेश।
विषय- सहपाठी के कक्षा में अभद्र भाषा प्रयोग हेतु शिकायत प्रार्थना पत्र ।
महोदय ,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय मेर दसवीं कक्षा का छात्र हूँ। मैं सदा विद्यालय में अच्छे अंकों से पास होता हूँ। महोदय मैं आपको अपने सहपाठी अनुज कुमार के अनुचित व्यव्हार के सम्बन्ध में सूचित करना चाहता हूँ। पिछले कुछ दिनो से वह कक्षा में पढ़ाई को बाधित कर रहा है, जिससे हमारी कक्षा का मौहाल खराब हो रहा है। रोकने पर वह अन्य छात्रों के साथ हाथापाई और गलियों का प्रयोग करता है। ऐसे ही एक झगडे में कल उसने हमारे मोनिटर को धक्का दे दिया जिससे उसका हाथ टूट गया।
महोदय मेरी आपसे प्रार्थना है कि अनुज कुमार के उपर सख्त कार्यवाही कि जाये ,जिसे हमारी कक्षा का वातावरण अच्छा बना रह , और हमारी पढ़ाई में भी समस्या ना आये ।
धन्यवाद ।
आपका आज्ञाकारी शिस्य
कृशन शर्मा
कक्षा -दसवीं
आनुक्रमांक-420
COMMENTS