अपने क्षेत्र में पार्क विकसित करने के लिए नगर निगम अधिकारी को पत्र लिखिए- सविनय निवेदन यह है कि इस पत्र के माध्यम से मैं आपसे अपने क्षेत्र में एक पार्
अपने क्षेत्र में पार्क विकसित करने के लिए नगर निगम अधिकारी को पत्र लिखिए
अपने क्षेत्र में पार्क विकसित करने के लिए नगर निगम अधिकारी को पत्र
सेवा में
उद्यान निरीक्षक महोदय
दिल्ली नगर निगम
टाउन हाल, दिल्ली- 10006
विषय- क्षेत्र में पार्क विकसित करने के संबंध में पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं बुराड़ी के कौशिक एन्क्लेव का निवासी हूँ। इस पत्र के माध्यम से मैं आपसे अपने क्षेत्र में एक पार्क विकसित करने का अनुरोध करना चाहता हूँ। इस कॉलोनी को बसे हुए पंद्रह साल से अधिक बीत गया है। यहाँ पार्क के लिए जो जगह छोड़ी गई थी, वह आज भी वैसी ही बदहाल स्थिति में पड़ी हुई है । उपेक्षा के कारण पार्क की यह ज़मीन कूड़ेदान में परिवर्तित होती जा रही है। इस कारण बदबू और गंदगी फैल रही है।
इस जगह को यदि पार्क में विकसित कर दिया जाए तो इसका सौंदर्य बढ़ने के साथ-साथ यहाँ के लोगों को सुबह-शाम घूमने और समय बिताने की जगह भी मिल जाएगी।
अतः आपसे प्रार्थना है कि खाली पड़ी इस जगह को पार्क के रूप में विकसित करने का कष्ट करें।
सधन्यवाद भवदीय
नगेंद्र सिंह सी-128, गली नं. 4
कौशिक एन्क्लेव, बुराड़ी दिल्ली।
15 जुलाई 20XX
अपने क्षेत्र में एक पार्क विकसित करने के लिए नगर निगम के उद्यान अधिकारी को पत्र
सेवा में
उद्यान निरीक्षक महोदय
दिल्ली नगर निगम
टाउन हाल, दिल्ली- 10006
विषय- हमारे क्षेत्र में एक पार्क विकसित करने हेतु पत्र
आदरणीय सर/मैडम,
इस पत्र के माध्यम से मैं आपसे हमारे क्षेत्र में एक पार्क विकसित करने का अनुरोध करना चाहता हूं। हमारा क्षेत्र एक आवासीय इलाका है और आस-पास कोई सार्वजनिक पार्क नहीं है। पार्क नहीं होने से हमें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
पार्क न होने के कारण हमारे बच्चों को खेलने के लिए दूर-दराज के पार्क जाना पड़ता है जो न केवल असुविधाजनक है बल्कि असुरक्षित भी है। इसके अलावा, पार्क की कमी के कारण हमारे क्षेत्र में हरियाली की कमी भी हुई है।
यदि आप हमारे क्षेत्र में एक पार्क विकसित करते हैं, तो यह हमारे क्षेत्र के निवासियों के लिए फायदेमंद होगा और पर्यावरण को बेहतर बनाने में भी मदद करेगा।
मुझे उम्मीद है कि आप हमारे अनुरोध पर विचार करेंगे और हमारे क्षेत्र में एक पार्क विकसित करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करेंगे।
सधन्यवाद भवदीय
वीरेंद्र सिंह सी-115, गली नं. 5
रघुनाथ एन्क्लेव, बुराड़ी दिल्ली।
15 जुलाई 20XX
अपने क्षेत्र में पार्क विकसित करने के लिए नगर निगम को पत्र
सेवा में ,
उद्यान अधिकारी ,
दिल्ली नगर निगम
नई दिल्ली 110044 ,
विषय- पार्क विकसित करने के लिए नगर निगम को पत्र
महोदय ‚
सविनय निवेदन यह है कि मैं नवीन उपाध्याय, आपका ध्यान पूर्वी क्षेत्र के पुल–पहलादपुर नगर में पार्क ना होने की और दिलाना चाहता हूं।
यहां एक भी पार्क ना होने के कारण यहां के निवासी परेशान है। पूरे क्षेत्र में सुबह–शाम सैर करने के लिए एक भी पार्क व्यवस्था नहीं है। चारों तरफ केवल मकान ही मकान है। वृक्षों के अभाव में यहां के निवासियों को प्रदूषित वायु में सांस लेनी पड़ रही है।
इस क्षेत्र के बीच में पार्क के लिए एक बड़ा व खाली स्थान पड़ा है। जिसका विकास या उपयोग नहीं किया गया है। यहां पर आस-पड़ोस के लोग अपने घरों का कूड़ा फेंक जाते हैं तथा इसमें दिन-रात आवारा पशु घूमते रहते हैं। और सफाई-कर्मचारी क्षेत्र को गंद और कूड़े के ढेर से भरा हुआ देखकर कोई भी कार्यवाही नहीं करते।
अतः आपसे विनम्र अनुरोध है कि इस उपेक्षित पेड़ भू-भाग को पार्क के रूप में विकसित करके यहां के निवासियों को प्रदूषित वायु सेवन से निजाद दिलाए। इस खाली स्थान का सही उपयोग करें।
आशा है कि आप इस विषय पर ध्यान अवश्य देंगे और जल्द से जल्द इस पर कार्य करेंगे।
भवदीय
नवीन उपाध्याय
पता – (अपना स्थाई पता)
दिनांक – 1 जून 2022
अपने इलाके में पार्क विकसित करने के लिए नगर निगम अधिकारी को पत्र
सेवा में
नगर निगम अधिकारी
जोधपुर
विषय- इलाके में पार्क विकसित करने हेतु नगरनिगम को पत्र
महोदय,
निवेदन है कि हम जनता कॉलोनी के निवासी है। हमारी कॉलोनी में नगर निगम के पार्क के लिए खाली भूमि पड़ी है। इस समय वह भूमि गंदगी का कारण बनी हुई है। कॉलोनी के लोग उसे कूड़ाघर समझाकर इस्तेमाल करते है। हम चाहते हैं कि हम स्वयं इस पार्क को विकसित और व्यवस्थित करें। इसके लिए आपकी अनुमति और विभागीय सहायोग चाहिए। हमारा निवेदन है कि आप किसी दिन हम कॉलोनीवासियों के साथ बैठक करें और पार्क को विकसित करने की विकसित योजना बनवॉंए।
मुझे उम्मीद है कि आप हमारे अनुरोध पर विचार करेंगे और हमारे क्षेत्र में एक पार्क विकसित करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करेंगे।
भवदीय
अरनव सिंह
जनता कॉलोनी - जोधपुर
दिनांक: अक्टूबर 15, 2023
COMMENTS