आपके क्षेत्र में अनधिकृत मकानों के निर्माण की रोकथाम के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखिए। सेवा में, जिलाअधिकारी महोदय, इस पत्र के माध्यम से मैं आपका ध्या
आपके क्षेत्र में अनधिकृत मकानों के निर्माण की रोकथाम के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखिए।
अनधिकृत मकानों के निर्माण की रोकथाम के लिए जिलाधिकारी को पत्र
सेवा में,
जिलाअधिकारी महोदय,
इलाहबाद।
विषय- अनधिकृत मकानों के निर्माण की रोकथाम हेतु पत्र
महोदय,
इस पत्र के माध्यम से मैं आपका ध्यान लक्ष्मी नगर बी ब्लॉक में किए जा रहे अनधिकृत मकानों के निर्माण की ओर आकृष्ट करना चाहता हूं। लक्ष्मी नगर में आजकल अनधिकृत मकानों का निर्माण बड़ी तेजी पर चल रहा है। हमें आश्चर्य है कि हमारा प्रशासन चुपचाप क्यों बैठा है ? उन पर कुछ कार्यवाही क्यों नहीं करता?
श्रीमान, यदि इसी प्रकार यह गैर कानूनी निर्माण कार्य चलता रहा तो तो एक दिन ये लोग पूरी सरकारी भूमि बेच खाएंगे। जब स्थानीय निवासियों ने निर्माण का विरोध करने की कोशिश की तो उन्हें हथियारों से डराया धमकाया गया।
अतः मेरा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप सरकारी भूमि पर अवैध रूप से बनाए जा रहे मकानों के निर्माण पर रोक लगाने की कृपा करें।
प्रार्थी,
अक्षय प्रताप सिंह,
11 /32 नैनी,
इलाहबाद।
4 मार्च, 20XX
आपके नगर में बनाए जा रहे अनधिकृत मकानों की रोकथाम के लिए जिलाधिकारी को पत्र
सेवा में,
जिलाधिकारी महोदय
मेरठ।
विषय- अनधिकृत मकानों की रोकथाम हेतु जिलाधिकारी को पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि इस पत्र के माध्यम से मैं बसंत नगर में बनाए जा रहे अनधिकृत मकानों की ओर आपका ध्यान आकर्षित करना चाहता हूँ। हमारे इलाके बसंत नगर में नगर निगम की ओर से पार्क के लिए भूमि है, जिसमें पौधे भी लगाए गए थे। चारों ओर से बाउंड्री थी। अब न बाउंड्री है और न पेड़ । स्थानीय लोगों ने अपने पशु बाँधकर पेड़ नष्ट कर दिए हैं। अब तो उन्होंने पार्क में मकान भी बनाना शुरू कर दिया है। विडंबना यह है कि न जाने क्यों, कोई भी अधिकारी उन्हें रोकने के लिए नहीं आया है।
अतः आपसे प्रार्थना है कि पार्क में अवैध रूप से बनाए जा रहे मकानों के निर्माण पर रोक लगाने की कृपा करें और उनके अधिकार से पार्क की भूमि मुक्त कराने की कृपा करें। हम सभी आभारी रहेंगे। शीघ्र कार्यवाही करने की अपेक्षा करते हैं।
धन्यवाद।
निवेदक
सोहन सिंह
215, बसंत नगर,
मेरठ।
दिनांक : 23.11.20XX
अवैध मकानों के निर्माण की रोकथाम हेतु जिला अधिकारी को पत्र
सेवा में,
जिलाधिकारी
जिलाधिकारी कार्यालय
शादीपुर गाँव, नई दिल्ली
विषय- अवैध मकानों के निर्माण की रोकथाम हेतु
महोदय
मैं एक ज़िम्मेदार नागरिक की हैसियत से आपको अपने क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्माण कार्य की सूचना देना चाहता हूँ। महोदय, यहाँ खाली पड़ी जमीन पर एकाएक बड़े पैमाने पर मकानों का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है। छानबीन करने पर यह ज्ञात हुआ कि जिला प्रशासन की बिना वैध स्वीकृति के यह कार्य हो रहा है। सड़क पर निर्माण से संबंधित सामान पड़ा है। आने-जाने में भी असुविधा हो रही है।
कृपया इस मसले को जल्दी से जल्दी संज्ञान में लेकर उचित कार्यवाही करें।
धन्यवाद
भवदीय
सजल जैन
COMMENTS