नया कंप्यूटर खराब हो जाने की शिकायत करते हुए कंपनी के प्रबंध को पत्र- सेवा में, प्रबंधक महोदय, मैंने पिछले हफ्ते आपके स्टोर से लेनोवो कंपनी का नया कं
आपका नया कंप्यूटर खराब हो गया जिसकी शिकायत करते हुए कंपनी के प्रबंधक को पत्र लिखिए
नया कंप्यूटर खराब हो जाने की शिकायत करते हुए कंपनी के प्रबंध को पत्र
सेवा में,
प्रबंधक महोदय,
स्मार्ट कंप्यूटर लिमिटेड,
तानाजी मार्ग- जयपुर
विषय- नया कंप्यूटर खराब हो जाने पर कंपनी के प्रबंधक को पत्र
महोदय,
मैंने पिछले हफ्ते आपके स्टोर से लेनोवो कंपनी का नया कंप्यूटर ख़रीदा था जो चलते-चलते खराब हो गया। जब से मैंने यह कंप्यूटर खरीदा है, इसमें कोई न कोई खराबी आ रही है। पहले यह कंप्यूटर हैंग होने लगा। फिर अचानक ही इसकी डिस्प्ले काली पड़ गयी। तभी से कंप्यूटर खराब पडा है।
श्रीमान, मैंने आपकी कंपनी के सर्विस सेण्टर से भी संपर्क किया परन्तु उन्होंने भी मेरा कंप्यूटर बनाने से इनकार कर दिया। अतः मैं आपकी कंपनी द्वारा दिए गए कंप्यूटर से पूर्णतः असंतुष्ट हूँ। मैं चाहता हूँ कि आप इस कंप्यूटर को वापस लेकर मुझे धनराशी वापस कर दें।
प्रार्थी
अनुज प्रताप सिंह
12/35, केशव कॉलोनी
जयपुर
नया कंप्यूटर खराब हो जाने की शिकायत करते हुए कंपनी के मेनेजर को पत्र
सेवा में,
प्रबंधक महोदय,
साइबर कंप्यूटर लिमिटेड,
कैनौत प्लेस - दिल्ली
विषय- कंप्यूटर खराब हो जाने की शिकायत करते हुए कंपनी के मेनेजर को पत्र
महोदय,
इस पत्र के माध्यम से मैं आपको बताना चाहता हूँ कि मैंने हाल ही में आपके स्टोर से एक नया कंप्यूटर खरीदा था। जो कि अचानक खराब हो गया। मैंने कंप्यूटर 20/02/20XX को खरीदा था शुरुआत में यह ठीक काम कर रहा था। हालांकि, कुछ दिनों बाद कंप्यूटर खराब हो गया और इसने पूरी तरह काम करना बंद कर दिया। अब मेरे पास एक ऐसा खराब कंप्यूटर बचा है जो पूरी तरह अनुपयोगी है।
मैंने कंप्यूटर को ठीक करने की कोशिश भी की परन्तु यह बार-बार क्रेश हो गया। इसलिए मैं आपके द्वारा दिए गए कंप्यूटर से बेहद निराश हूं। मेरे पास कंप्यूटर की खरीद का बिल और आवश्यक दस्तावेज भी हैं
अतः मैं आपसे अनुरोध करता हूँ कि मुझे कंप्यूटर के स्थान पर पूर्ण धनराशी की वापसी की जाए। मुझे आशा है कि आप मेरी स्थिति को समझेंगे और मुझे जल्द से जल्द धनवापसी प्रदान करेंगे।
प्रार्थी
निरंजन सिसोदिया
बी ब्लाक जनता कॉलोनी
दिल्ली
COMMENTS