गोटी लाल करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग - अपना प्रयोजन सिद्ध करना, स्वार्थ पूरा करना, मतलब निकालना, लाभ होना। आप पांच लाख के लोभ में ठेकेदारी ह
गोटी लाल करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
गोटी लाल करना मुहावरे का अर्थ - अपना प्रयोजन सिद्ध करना, स्वार्थ पूरा करना, मतलब निकालना, लाभ होना।
गोटी लाल करना मुहावरे का वाक्य प्रयोग
वाक्य प्रयोग: आप पांच लाख के लोभ में ठेकेदारी हेतु लग गए अगर गोटी लाल हो जाती तो आज पांच लाख आपके होते।
वाक्य प्रयोग: नेता जी जनता को भड़काकर अपनी गोटी लाल करना चाहते थे परन्तु जनता अब समझ चुकी है।
वाक्य प्रयोग: अपनी गोटी लाल करने के लिए महात्मा गाँधी सत्याग्रह को आवश्यक मानते थे।
वाक्य प्रयोग: एक तरफ जनता हंगामे में व्यस्त थी और इधर नेता जी पत्रकारों के साथ अपनी गोटी लाल करने में लगे थे।
वाक्य प्रयोग: जब से सरकार ने गरीबों के लिए मुफ्त बीमा की घोषणा की है तब से दलाल इस योजना का लाभ उठा कर अपनी गोटी लाल करने की फिराक में हैं।
वाक्य प्रयोग: वीपी सिंह ने तो सिर्फ अपनी राजनीतिक गोटी लाल करने के लिए आरक्षण नाम की अलख जगाई थी पर लालू और कांशीराम ने तो इसे ज्वाला बना दिया था।
वाक्य प्रयोग: देश सेवा के लिए कोई नेता नहीं बनता, यहाँ सभी अपनी-अपनी गोटियां लाल करने में लगे हुए हैं।
वाक्य प्रयोग: तुम चाचा जी को घर में शरण देना चाहते हो जबकि वह तुम्हारी संपत्ति हड़पकर अपनी गोटी लाल करना चाहते हैं।
यहाँ हमने गोटी लाल करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग समझाया है। गोटी लाल करना मुहावरे का अर्थ होता है - अपना प्रयोजन सिद्ध करना, स्वार्थ पूरा करना, मतलब निकालना, लाभ होना। जब कोई व्यक्ति अपना काम बनाने के लिए युक्ति प्रयोग करता है जिससे उसका काम बन जाता है तो ऐसे में कहा जाता है कि उसकी गोटी लाल हो गयी।
सम्बंधित मुहावरे और लोकोक्तियाँ
- एक अनार सौ बीमार मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
- बाल बांका न होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
- कलेजा धड़कना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
- कोरा जवाब देना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
- गोटी बैठाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
- आँचल पसारना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
- आगे नाथ न पीछे पगहा मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
- एक अनार सौ बीमार मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
COMMENTS