गोटी बैठाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग - युक्ति लगाना, उपाय करना, जुगाड़ करना, तिकड़म लगाना, चाल चलना। वाक्य प्रयोग: नेता जी लोकसभा में चुनाव का टि
गोटी बैठाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
गोटी बैठाना मुहावरे का अर्थ - युक्ति लगाना, उपाय करना, जुगाड़ करना, तिकड़म लगाना, चाल चलना।
गोटी बैठाना मुहावरे का वाक्य प्रयोग
वाक्य प्रयोग: चिंता मत करो बेटा बस तुम परीक्षा दे आओ, और तुम्हारी सरकारी नौकरी पक्की, क्योंकि मैंने महकमे में गोटी बैठा रखी है।
वाक्य प्रयोग: जनार्दन ने ब्लॉक में अपने साथियों के साथ मिलकर ऐसी गोटी बैठाई की वह पूरे ब्लॉक का प्रमुख बन बैठा।
वाक्य प्रयोग: जो इस सहलाक में अपने बेटे-बेटियों के ब्याह न कर सके वे आगामी सहलाक में अपने बेटे-बेटियों के ब्याह के लिए गोटी बिठा रहे हैं।
वाक्य प्रयोग: नेता जी लोकसभा में चुनाव का टिकट पाने के लिए गोटियां तो बहुत बैठायीं परन्तु वह सफल न हो सके।
वाक्य प्रयोग: अंग्रेज़ रेज़ीडेंट से हाथ मिलाकर उसकी सलाह से दूर की गोटी बैठाना आदि ही उनका परम कर्तव्य बन गया था।
वाक्य प्रयोग: गुप्ता जी तो व्यापार में सफल होंगे ही, उन्होंने सब जगह अपनी गोटियाँ जो बिछा रखी हैं।
वाक्य प्रयोग: औरों की गोटी फिट करते जीवन निकल गया, अपनी गोटी बैठाने का समय कहां मिलता ?
वाक्य प्रयोग: वर्तमान राजनीति घात-प्रतिघात, कूटनीतिक चालों और गोटी बैठाने की कुशलता में सिमट गयी है।
यहाँ हमने गोटी बैठाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग समझाया है। गोटी बैठाना मुहावरे का अर्थ होता है - युक्ति लगाना, उपाय करना, जुगाड़ करना, तिकड़म लगाना, चाल चलना। इस कहावत का प्रयोग तब करते हैं जब हम अपना काम बनाने के लिए किस युक्ति का प्रयोग करते हैं जिससे काम भी बन जाता है और मेहनत की भी बचत होती है।
सम्बंधित मुहावरे और लोकोक्तियाँ
- एक अनार सौ बीमार मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
- बाल बांका न होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
- कलेजा धड़कना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
- कोरा जवाब देना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
- गोटी लाल करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
- आँचल पसारना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
- आगे नाथ न पीछे पगहा मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
- एक अनार सौ बीमार मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
COMMENTS