आँचल पसारना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग- प्रार्थना करना, याचना करना, दीन भाव से कुछ माँगना, भीख मांगना, दया की भीख माँगना, दान के लिए याचना करना।
आँचल पसारना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
आँचल पसारना मुहावरे का अर्थ - प्रार्थना करना, याचना करना, दीन भाव से कुछ माँगना, भीख मांगना, दया की भीख माँगना, दान के लिए याचना करना।
आँचल पसारना मुहावरे का वाक्य प्रयोग
वाक्य प्रयोग: माँ ने आँचल पसारकर अपने बेटे के प्राणों की भीख माँगी
वाक्य प्रयोग: देवकी ने आँचल पसारकर अपने भाई कंस से अपनी संतान का जीवनदान माँगा, परन्तु कंस को अपनी बहन पर दया नहीं आयी।
वाक्य प्रयोग: आज रास्ते में एक भिखारिन गोद में बच्चा लिए आँचल पसारकर कुछ खाने को माँग रही थी ।
वाक्य प्रयोग: दीन दुखी व्यक्ति और कोई सहारा न पाकर में भगवन के आगे ही आँचल पसारता है।
वाक्य प्रयोग: साहब, मैं आँचल पसारकर विनती करता हूँ मेरे बेटे को नौकरी पर रख लो।
वाक्य प्रयोग: जैसे ही जज ने सजा सुनाई, रमेश की माँ ने न्याय के लिए जज के सामने आँचल पसार दिए ।
वाक्य प्रयोग: बीमार पुत्र को बचाने के लिए राजू की माँ ने डॉक्टर के सामने अपने आँचल पसार दिए।
वाक्य प्रयोग: सुमित्रा क्षत्रिय गुणों से भरपूर है, वह मरते मर जाएगी लेकिन किसी के सामने आँचल नहीं पसारेगी।
वाक्य प्रयोग: जब पिताजी बीमार पड़े तो माँ ने उनके उत्तम स्वास्थ्य के लिए हरेक मंदिर में आँचल पसारा
यहाँ हमने आँचल पसारना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग समझाया है। आँचल पसारना मुहावरे का अर्थ होता है - प्रार्थना करना, याचना करना, दीन भाव से कुछ माँगना, भीख मांगना, दया की भीख माँगना, दान के लिए याचना करना। जब कोई व्यक्ति अपना आँचल पसारता है तो वह किसी वस्तु या दया की कामना करता है जिससे उसकी आवश्यकता या इच्छा की पूर्ती हो सके।
सम्बंधित मुहावरे और लोकोक्तियाँ
- एक अनार सौ बीमार मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
- बाल बांका न होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
- कलेजा धड़कना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
- कोरा जवाब देना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
- गोटी बैठाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
- गोटी लाल करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
- आगे नाथ न पीछे पगहा मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
- एक अनार सौ बीमार मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
COMMENTS