पुलिस इंस्पेक्टर को अपना बैग चोरी होने के सिलसिले में शिकायत करते हुए संवाद लिखिए : In This article, We are providing पुलिस इंस्पेक्टर और एक व्यक्ति क
पुलिस इंस्पेक्टर को अपना बैग चोरी होने के सिलसिले में शिकायत करते हुए संवाद लिखिए : In This article, We are providing पुलिस इंस्पेक्टर और एक व्यक्ति के बीच को बैग चोरी होने के संबंध में शिकायत करते हुए संवाद and Police Inspector Ko Apna Bag chori Hone ke Silsile mein Shikayat karte hue Samvad for Students and teachers.
पुलिस इंस्पेक्टर को अपना बैग चोरी होने के सिलसिले में शिकायत करते हुए संवाद
पुलिस इंस्पेक्टर : बोलिये मैं आपकी क्या सहायता कर सकता हूँ ?
शिकायतकर्ता : सर मुझे अपना बैग चोरी हो जाने पर शिकायत दर्ज करवानी है।
पुलिस इंस्पेक्टर : आपका बैग कहाँ चोरी हुआ।
शिकायतकर्ता : सर मेरा ऑटो रिक्शा में मेरा बैग चोरी हो गया?
पुलिस इंस्पेक्टर : कहाँ से बैठे थे आप ऑटो में ?
शिकायतकर्ता : सर मैं बस स्टेशन से ऑटो में बैठकर घर आ रहा था, और जब मैं उतरने लगा तो मेरा बैग गायब था।
पुलिस इंस्पेक्टर : जब आप ऑटो में बैठे थे, तब बैग आपके पास था ?
शिकायतकर्ता : जी सर, मुझे अच्छे से याद है कि मैं बैग लेकर ऑटो में बैठा था।
पुलिस इंस्पेक्टर : आप बता सकते हो कि कितने बजे की ये घटना है ?
शिकायतकर्ता : जी सर यह सुबह 9 बज़े की घटना है।
पुलिस इंस्पेक्टर : क्या आप ऑटो में अकेले बैठे थे या और भी सवारी थी ?
शिकायतकर्ता : जी मैं अकेला बैठा था।
पुलिस इंस्पेक्टर : आपके बैग में क्या-क्या सामान था ?
शिकायतकर्ता : जी सर, मेरे बैग में एक लैपटॉप, कुछ जरुरी कागजात और 5000 रूपए नकद थे।
पुलिस इंस्पेक्टर : ठीक है मैं आपकी शिकायत दर्ज कर ली मैं पता करवाता हूँ , कोई खबर मिलेगी मैं आपको बता दूंगा। आप चिन्ता ना करें। आप अपना पता और नंबर लिखवा दें।
शिकायतकर्ता : जी धन्यवाद सर।
Police Inspector Ko Apna Bag chori Hone ke Silsile mein Shikayat karte hue Samvad
शिकायतकर्ता : इंस्पेक्टर साहब आज मेरा बैग चोरी हो गया उसमें ₹4000 और मेरा ड्राइविंग लाइसेंस था।
पुलिस इंस्पेक्टर : यह सब कब और कहां पर हुआ?
शिकायतकर्ता : मैं आज सुबह ऑफिस गया था लौटते समय ऑफिस से मेरा बैग गायब था।
पुलिस इंस्पेक्टर : तुम्हे ऑफिस के किसी कर्मचारी पर शक है क्या ?
शिकायतकर्ता : हां ,सर कुछ कर्मचारियों पर मुझे संदेह है। सिर्फ उन्हें ही मालूम था कि मेरे बैग में पैसे हैं।
पुलिस इंस्पेक्टर : क्या आप मुझे उनके नाम और हुलिए के बारे में बता सकते हो ?
शिकायतकर्ता : जी सर एक का नाम संजय वर्मा और दुसरे का नाम अमन जैसवाल है। दोनों ही ऑफिस में नए आये हैं।
पुलिस इंस्पेक्टर : ठीक है आप अपनी कंप्लेन शिकायत पुस्तिका में दर्ज करवा दीजिए हम आपका बैग ढूंढने का पूरा प्रयास करेंगे।
पुलिस इंस्पेक्टर और एक व्यक्ति के बीच को बैग चोरी होने के संबंध में शिकायत करते हुए संवाद
शिकायतकर्ता : नमस्ते सर।
पुलिस इंस्पेक्टर : बोलिए क्या हुआ ?
शिकायतकर्ता : सर मुझे अपना बैग चोरी हो जाने पर शिकायत दर्ज करवानी है।
पुलिस इंस्पेक्टर : बैग कहाँ चोरी हुआ।
शिकायतकर्ता : सर बस में मेरा बैग चोरी हो गया? मैं ऑफिस से घर आ रहा था, थकावट के कारण मेरी आँख लग गयी, जब जागा तो मेरा बैग गायब था।
पुलिस इंस्पेक्टर : इसमें आपकी भी लापरवाही है। कितने बजे और कहाँ से बैठे थे बस में ?
शिकायतकर्ता : मैं रात 9 बजे गोमतीनगर बस स्टैंड से विकासनगर की बस में बैठा था
पुलिस इंस्पेक्टर : बस में कितने लोग थे ?
शिकायतकर्ता : बस में काफी भीड़ थी ?
पुलिस इंस्पेक्टर : आपके बैग में क्या-क्या था।
शिकायतकर्ता : मेरे बैग में मेरे ऑफिस के कुछ डॉक्यूमेंट, एटीएम कार्ड और मेरा लैप टॉप था।
पुलिस इंस्पेक्टर : ठीक है मैं आपकी शिकायत दर्ज कर ली मैं पता करवाता हूँ, कोई खबर मिलेगी मैं आपको बता दूंगा। आप चिन्ता ना करें। आप अपना पता और नंबर लिखवा दें।
शिकायतकर्ता : ठीक है सर धन्यवाद।
सम्बंधित संवाद लेखन
- पौष्टिक आहार को लेकर डॉक्टर और रोगी के बीच संवाद लेखन
- पेड़ और चिड़िया के बीच संवाद लेखन
- दादा और पोते के बीच संवाद लेखन
- नदी और पहाड़ के बीच संवाद लेखन
- नदी और पर्वत के बीच संवाद लेखन
- समय के महत्व के विषय में पिता पुत्र के मध्य वार्तालाप
- किसी शिक्षक की प्रशंसा करते हुये दो छात्रों के बीच वार्तालाप
- अगरबत्ती बनाने वाले दो व्यक्तियों के बीच संवाद लेखन
- पिता और पुत्र के बीच कोरोना वायरस पर संवाद लेखन
- पिता और पुत्र के बीच अनुशासन को लेकर संवाद लेखन
- बहुत दिनों बाद मिले दो मित्रों के बीच संवाद लेखन
COMMENTS