पुलिस और चोर के बीच संवाद लेखन : In This article, We are providing चोर और पुलिस के बीच संवाद लेखन and Police aur Chor Ke Beech Samvad Lekhan for Stude
पुलिस और चोर के बीच संवाद लेखन : In This article, We are providing चोर और पुलिस के बीच संवाद लेखन and Police aur Chor Ke Beech Samvad Lekhan for Students and teachers.
पुलिस और चोर के बीच संवाद लेखन
चोर : मैंने कुछ नहीं चुराया है। मैं चोर नहीं हूँ सर। .
पुलिस : मुझे सब पता है, अब ज्यादा बातें न बनाओ और सीधे पुलिस स्टेशन चलो वहीँ तुम्हारा फैसला होगा।
चोर : लेकिन सर, मैं सच बोल रहा हूँ। . Iमैं एक शरीफ इंसान हूँ। मुझे जाने दीजिये, घर पर मेरा परिवार मेरा इन्तजार कर रहा होगा।
पुलिस : पहले ज़रा अपनी जेब की तलाशी दो। (जेब चेक करते हुए ) ये क्या है ?
चोर : मुझे नहीं पता, ये नेकलेस मेरा नहीं है। मैंने इसे नहीं चुराया।
पुलिस : झूठ बोलते हो तुम। हमारे पास तुम्हारी नेकलेस चुराते हुए CCTV की रिकॉर्डिंग है। अब तुम जेल में सड़ोगे।
चोर : मैं अपना जुर्म कबूल करता हूँ सर। प्लीज मुझे छोड़ दीजिये, मैं अब दोबारा चोरी नहीं करूँगा।
चोर और पुलिस के बीच संवाद लेखन
पुलिस : सोने की चेन क्यों चुराई?
चोर : साहब , मैंने कुछ भी नहीं चुराया, पता नहीं यह मेरे बैग में कैसे आ गया।
पुलिस : होशियार बनने की कोशिश मत करो, थर्ड डिग्री टॉर्चर के बाद तुम्हें सब कुछ याद आ जाएगा।
चोर : यकीन मानिए साहब मैं झूठ नहीं बोल रहा।
पुलिस : सच बोलोगे तो अच्छा रहेगा। मैं तुम्हारी सजा को कम करने में मदद करने की कोशिश करूंगा।
चोर : मुझसे गलती हुई सर, मैं कर्ज में था और मुझे चेन चुरानी पड़ी। मैं कसम खाता हूं कि मैं इसे दोबारा नहीं दोहराऊंगा।
पुलिस : अगर कर्ज में थे तो मेहनत करके कमाते। अगर सभी कर्ज में डूबे लोग तुम्हारी तरह चोरी करने लगे तो सोचा है क्या होगा ?
चोर : साहब मेरे पास इतना समय न था। मेरा बच्चा बीमार था और अस्पताल में जमा कराने के लिए पैसे न थे। मुझसे बहुत बड़ी गलती हुई साहिब। माफ़ कर दीजिये।
पुलिस : चूँकि तुमने अपना अपराध स्वीकार किया है और तुम कोई पेशेवर अपराधी नहीं हो इसलिए मैं तुम्हारी सजा कम से कम कराने की कोशिश करूँगा। लेकिन कुछ सजा तो तुम्हे होगी ही। और तुम्हारे बच्चे के इलाज की जिम्मेदारी मेरी।
चोर : साहिब आप मेरे लिए भगवान् बनकर आये। मैं कसम खता हूँ की मैं दोबारा कभी चोरी नहीं करूँगा।
Police aur Chor Ke Beech Samvad Lekhan
पुलिस : क्यों बेटा कहां भागे जा रहे हो अब तो चलो तुम्हारा रुकने का समय आ गया है।
चोर : मैं कहां भाग रहा हूँ? मैं तो यही हूँ पर आप मुझे पहले यह तो बताइए कि मेरा जुर्म क्या है?
पुलिस : 5 लाख की चोरी करके मुझसे पूछते हो कि मेरा जुर्म क्या है? चलो मैं याद दिलाता हूँ तुम्हें तुम्हारा जुर्म क्या है।
चोर : ठीक है पर पहले जरा किनारे चलिए कुछ बात करनी है आपसे।
पुलिस : बोलो क्या बात करनी है (चोर को हथकड़ी पहनते हुए )
चोर : साहब आप समझदार हो कोई बीच का रास्ता निकालो न।
पुलिस : (धीरे से बोलता है ) ठीक है, दो लाख थाने पहुंचा देना।
चोर : जी, आपका हुक्म सर आंखों पर सरकार ।
सम्बंधित संवाद लेखन
- रेलवे पूछताछ अधिकारी और यात्री के बीच संवाद लेखन
- यात्री और टिकट बाबू के बीच संवाद लेखन
- मोबाइल के दुरुपयोग पर दो मित्रों के बीच संवाद लेखन
- पिता और पुत्र के बीच पिकनिक पर संवाद लेखन
- पिता और पुत्र के बीच मोबाइल को लेकर संवाद लेखन
- दो मित्रों के बीच पिकनिक को लेकर संवाद लेखन
- मोबाइल और चार्जर के बीच संवाद लेखन
- दो मित्रों के बीच फिल्म पर संवाद लेखन
- रक्षाबंधन पर भाई बहन के बीच संवाद लेखन
- कंप्यूटर और मोबाइल के बीच संवाद लेखन
- भिखारी और एक व्यक्ति के बीच संवाद लेखन
- किसान और छात्र के बीच संवाद लेखन
- बढ़ते अपराध पर दो मित्रों के बीच संवाद लेखन
- दो मित्रों के बीच पढ़ाई पर संवाद लेखन
- ऑनलाइन पढ़ाई पर दो मित्रों के बीच संवाद लेखन
- दो मित्रों के बीच कोरोना वायरस पर संवाद लेखन
- मालिक और नौकर के बीच संवाद लेखन
- दो मित्रों के बीच प्रदूषण पर संवाद लेखन
COMMENTS