ऑनलाइन पढ़ाई पर दो मित्रों के बीच संवाद लेखन : In This article, We are providing दो मित्रों के बीच ऑनलाइन पढ़ाई पर संवाद and Online Padhai Par Do Mitr
ऑनलाइन पढ़ाई पर दो मित्रों के बीच संवाद लेखन : In This article, We are providing दो मित्रों के बीच ऑनलाइन पढ़ाई पर संवाद and Online Padhai Par Do Mitro Ke Beech Samvad Lekhan for Students and teachers.
ऑनलाइन पढ़ाई पर दो मित्रों के बीच संवाद
मारिया : कैसी हो सोनिया, तुम्हारी पढाई कैसी चल रही है?
सोनिया : मेरी पढ़ाई अच्छी चल रही है. तुम्हें पता है की महामारी के कारण मेरी सभी काक्षाएं ऑनलाइन कर दी गई है।
मारिया : हां, मैं भी ऑनलाइन क्लासेज के जरिए पढ़ाई कर रही हूं.
सोनिया : मुझे तो लगता है की ऑनलाइन क्लास ज्यादा अच्छी होती है। पहले क्लास ऑनलाइन अटेंड करें करो और फिर उसका वीडियो भी मिल जाता है जिससे विषय को बार-बार समझा जा सकता है।
मारिया : मुझे भी लगता है कि ये ऑनलाइन क्लासेज हम सभी के लिए बहुत अच्छी हैं। महामारी के दिनों में भी हम हर दिन कुछ नया सीखते हैं।
सोनिया : लेकिन मुझे ऑनलाइन क्लासेज में कुछ दिक्कत भी है।
मारिया : ऑनलाइन कक्षाओं के दौरान तुम्हें किन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है?
सोनिया : भले ही मुझे ऑनलाइन क्लासेज अच्छी लगती हैं। लेकिन मैंने वह गंभीरता खो दी है जैसे हम अपनी काक्षा में पढ़ा करते हैं। कॉलेज में क्लास के दौरान, हमारे पास हर समय एक शिक्षक होता है जो हम पर नज़र रखता है। वहाँ हम जानते हैं, यदि हम ध्यान से अध्ययन नहीं करते हैं, तो हमें शिक्षक द्वारा फटकार लगाई जाएगी। इसिलिए ऑनलाइन पढाई में क्लास वाला मजा नहीं है।
मारिया : हां तुम सही कह रही हो, लेकिन अब हमें अपनी जिम्मेदारी का एहसास होना चाहिए कि हम महामारी के दौरान कॉलेज नहीं जा सकते। इसलिए हमें भी खुद से ही पढ़ाई करनी होगी।
सोनिया : चलो, अब मेरा ऑनलाइन क्लास का समय हो गया है। कल मिलते हैं।
मारिया : ज़रूर कोई बात नहीं, अलविदा।
दो मित्रों के बीच ऑनलाइन पढ़ाई पर संवाद
मित्र 1 : राहुल तुम्हें ऑनलाइन पढ़ाई करने में मजा आ रहा है क्या ?
मित्र 2 : सच्च कहूँ रोहित मुझे , ज्यादा मजा नहीं आ रहा है।
मित्र 1 : मुझे तो बहुत परेशानी आ रही है।
मित्र 2 : क्यों क्या हुआ ?
मित्र 1 : मेरे घर में तो इंटरनेट का नेटवर्क नहीं आता , मैं अच्छे से ऑनलाइन कक्षा उपस्थित नहीं हो पाता।
मित्र 2 : हाँ यार , नेटवर्क की मुश्किल तो रहती है।
मित्र 1 : मुझे तो कुछ भी समझ नहीं आता है , मुझे स्कूल की बहुत याद आती है।
मित्र 2 : ऑनलाइन कक्षा में बच्चे बहुत शोर करते है , मैडम क्या बोलते है मुझे समझ नहीं आता।
मित्र 1 : पता नहीं कब स्कूल खुलेंगे और हम सब फिर कक्षा में बैठकर पढ़ाई करेंगे।
मित्र 2 : मुझे भी अपनी कक्षा में मस्ती और शरारते करने के दिन याद आ रहे है।
सम्बंधित संवाद लेखन
- मोबाइल के दुरुपयोग पर दो मित्रों के बीच संवाद लेखन
- पिता और पुत्र के बीच पिकनिक पर संवाद लेखन
- पिता और पुत्र के बीच दहेज पर संवाद लेखन
- पिता और पुत्र के बीच मोबाइल को लेकर संवाद लेखन
- दो मित्रों के बीच पिकनिक को लेकर संवाद लेखन
- मोबाइल और चार्जर के बीच संवाद लेखन
- दो मित्रों के बीच फिल्म पर संवाद लेखन
- रक्षाबंधन पर भाई बहन के बीच संवाद लेखन
- कंप्यूटर और मोबाइल के बीच संवाद लेखन
- कछुआ और हंस के बीच संवाद लेखन
- दो मित्रों के बीच पढ़ाई पर संवाद लेखन
- रेलवे टिकट विक्रेता और यात्री के बीच संवाद लेखन
- रेलवे पूछताछ अधिकारी और यात्री के बीच संवाद लेखन
- यात्री और टिकट बाबू के बीच संवाद लेखन
- दो मित्रों के बीच कोरोना वायरस पर संवाद लेखन
- मालिक और नौकर के बीच संवाद लेखन
- दो मित्रों के बीच प्रदूषण पर संवाद लेखन
COMMENTS