नदी और पहाड़ के बीच संवाद लिखिए : In This article, We are providing पहाड़ और नदी के बीच संवाद लेखन and Nadi aur Pahad Ke Beech Samvad Lekhan for Student
नदी और पहाड़ के बीच संवाद लिखिए : In This article, We are providing पहाड़ और नदी के बीच संवाद लेखन and Nadi aur Pahad Ke Beech Samvad Lekhan for Students and teachers.
नदी और पहाड़ के बीच संवाद लेखन
नदी : पहाड़ भाई, क्या मैं अपनी पूरी जिंदगी इसी तरह बहती रहूंगी ? क्या मुझे कुछ दिन का आराम नहीं मिल सकता है ?
पहाड़ : (हँसते हुए बोला ) बहन नदी जरा मुझे देखो “मैं कितने सालो से एक ही जगह पर खड़ा हूं।”
नदी : पहाड़ भाई तुम बहुत मजबुत और एक ही जगह पर स्थिर हो तो तुम एक ही जगह खड़े रहकर कैसे थक सकते हो ? मुझे देखो में हमेशा बहती रहती है। मुझे तो एक भी मिनट आराम करने का वक्त नहीं मिलता है। मैं बहुत थक जाती हूं।
पहाड़ : ऐसा तुम्हें लगता है की मैं नहीं थकता हूं लेकिन एक जगह पर खड़े रहकर मैं बहुत थक जाता हूँ। तुम तो पूरी दुनिया देखती हो। मैं हर रोज यही पेड़, यही आसमान देख कर थक गया हूँ। मेरा भी मन करता है की मैं तुम्हारी तरह बहता रहूँ, एक जगह से दसरी जग जाऊं, नए नए गाँवो में , नए जंगलो में जाऊं," मैं भी खुलकर जीना चाहता हूं तुम्हारी तरह सब मुझे भी प्यार दें।
नदी : मुझे तो लगता है कि तुम्हारी जिंदगी तो बहुत आरामदयाक और खुशहाल है तब भी तुम खुश नहीं हो।
पहाड़ : बहन ये सब तुम्हें समझ नहीं आएगा देखो , "तुम सब के द्वारा पूजी जाती हो, तुम दूसरो के लिए बहती हो। और इतना ही नहीं जो कुछ बचाता है वो तुम समुद्र को अर्पित कर देती हो।"
नदी : तुम बिलकुल सही कह रहे हो पहाड़ भाई। मेरी जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण उदेश्य दूसरो को जीवन देना है" मुझे ये बात समझाने के लिए आपका बहुत धन्यवाद। और खुशी खुशी तेज आवाज करती हुई बहने लगती है।
सम्बंधित संवाद लेखन
- पौष्टिक आहार को लेकर डॉक्टर और रोगी के बीच संवाद लेखन
- पेड़ और चिड़िया के बीच संवाद लेखन
- दादा और पोते के बीच संवाद लेखन
- नदी और पर्वत के बीच संवाद लेखन
- समय के महत्व के विषय में पिता पुत्र के मध्य वार्तालाप
- किसी शिक्षक की प्रशंसा करते हुये दो छात्रों के बीच वार्तालाप
- अगरबत्ती बनाने वाले दो व्यक्तियों के बीच संवाद लेखन
- पुलिस इंस्पेक्टर को अपना बैग चोरी होने को लेकर संवाद
- पिता और पुत्र के बीच कोरोना वायरस पर संवाद लेखन
- पिता और पुत्र के बीच अनुशासन को लेकर संवाद लेखन
- बहुत दिनों बाद मिले दो मित्रों के बीच संवाद लेखन
COMMENTS