लाउडस्पीकर के बढ़ते शोर पर दो छात्रों के मध्य संवाद : In This article, We are providing लाउडस्पीकर के बढ़ते शोर पर दो छात्रों के मध्य संवाद लेखन and L
लाउडस्पीकर के बढ़ते शोर पर दो छात्रों के मध्य संवाद : In This article, We are providing लाउडस्पीकर के बढ़ते शोर पर दो छात्रों के मध्य संवाद लेखन and Loudspeaker ke Badte Shor Par Do Chatra ke Beech Samvad Lekhan for Students and teachers.
लाउडस्पीकर के बढ़ते शोर पर दो छात्रों के मध्य संवाद
आर्यन : हैलो अक्षत! क्या हालचाल है ?
अक्षत : मैं तो अच्छा हूँ तुम कैसे हो ?
आर्यन : मेरी तबियत कुछ ठीक नहीं। रात से ही सर में दर्द बना हुआ है।
अक्षत : क्यों, ऐसा क्या हुआ ? दवा नहीं ली क्या ?
आर्यन : दवा लेने से कुछ नहीं होगा। तुम तो जानते ही हो की मेरे घर के सामने गेस्ट हाउस है। कल वहां देर रात इतना तेज लाउडस्पीकर बजा रहे थे, कि सिरदर्द से मेरा बुरा हाल हो गया।
अक्षत : तो तुमने वहाँ जाकर उनसे लाउडस्पीकर धीमा करने को नहीं कहा ?
आर्यन : कहा था, लेकिन वो लोग उलटा मुझसे ही लड़ने लगे। कहने लगे कि हम तो लाउडस्पीकर बजायेंगे, दम हो तो रोक लो।
अक्षत : ये तो सरासर धमकी है। फिर तुम लोगों ने क्या किया ?
आर्यन : करना क्या था, अब लड़ेंगे तो है नहीं इसलिए मैंने पुलिस में कम्प्लेन कर दी।
अक्षत : ये तुमने एकदम सही काम किया। फिर क्या हुआ ? क्या पुलिस आयी ?
आर्यन : हाँ, पुलिस आयी और जिन्होंने पार्टी आयोजित की थी, उन्हें पकड़कर ले गयी।
अक्षत : उसके बाद क्या हुआ ?
आर्यन : होना क्या था, उन्हें सबक मिल गया। उम्मीद तो यही है की आगे से गेस्ट हाउस वाले देर रात तेज लाउडस्पीकर नहीं बजायेंगे।
लाउडस्पीकर के बढ़ते शोर पर दो मित्रों के मध्य संवाद
जय : क्या बात है वीरू, बड़े गौर से अखबार पढ़ रहे हो ?
वीरू : बात ही ऐसी है। तुम पढोगे तो तुम भी सन्न रह जाओगे।
जय : ऐसा क्या छपा है, ज़रा मुझे भी तो बताना।
वीरू : इसमें छपा है की लाउडस्पीकर तेज बजाने के कारण लोगों में बहरेपन की समस्या तेजी से बढ़ रही है। लोग शोर के कारण चिड़चिड़े होते जा रहे हैं।
जय : हाँ, क्योंकि तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने से पर्यावरण में ध्वनि प्रदूषण की मात्रा बढ़ जाती है।
वीरू : हाँ, लेकिन आगे तो सुनो, इसमें छपा है कि रात्रि 10 बजे के बाद से सुबह 06 बजे तक लाउडस्पीकर बजाने पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया है। अगर कोई ऐसा करता है तो आप कानून का सहारा लेकर उसे तेज गाना बजाने से रोक सकते हैं।
जय : अरे वाह! ये तो बहुत अच्छा हुआ। मेरे घर के सामने ही एक मैरिज लॉन है। वो लोग इतना तेज लाउडस्पीकर बजाते हैं कि रात में सोना मुश्किल हो जाता है।
वीरू : अब से वो जब भी देर रात तेज लाउडस्पीकर बजाएं, सीधे पुलिस में कम्प्लेन कर देना।
जय : हाँ, मैं ऐसा ही करूँगा। जानकारी के लिए धन्यवाद।
सम्बंधित संवाद लेखन:
- दो मित्रों के बीच जीवन के लक्ष्य को लेकर संवाद लेखन
- जन्मदिन मनाने से संबंधित दो मित्रों में बातचीत संवाद लेखन
- दो मित्रों के बीच वर्षा ऋतु पर संवाद लेखन
- सब्जियों की बढ़ती कीमतों को लेकर दो महिलाओं के बीच संवाद लेखन
- शहर में बढ़ते यातायात की समस्या पर दो मित्रों के बीच संवाद
- दो मित्रों के बीच इंटरनेट की उपयोगिता पर संवाद लेखन
- क्रीडा शिक्षक और छात्र के बीच संवाद लेखन
- पिता और पुत्र के बीच नई घड़ी लाने को लेकर संवाद लेखन
- दो मित्रों के बीच योग दिवस पर संवाद लेखन
- एक ग्राहक और आइसक्रीम विक्रेता के बीच संवाद लेखन
COMMENTS