दो मित्रों के बीच इंटरनेट की उपयोगिता पर संवाद : In This article, We are providing इंटरनेट की उपयोगिता पर दो मित्रों के बीच संवाद and Internet ki Upyo
दो मित्रों के बीच इंटरनेट की उपयोगिता पर संवाद : In This article, We are providing इंटरनेट की उपयोगिता पर दो मित्रों के बीच संवाद and Internet ki Upyogita par Samvad Lekhan for Students and teachers.
दो मित्रों के बीच इंटरनेट की उपयोगिता पर संवाद
मित्र 1 : कैसे हो मेरे दोस्त, क्या हालचाल है ?
मित्र 2 : मैं ठीक हूँ, तुम कैसे हो ?
मित्र 1 : ईश्वर की कृपा से मैं भी अच्छा हूँ।
मित्र 2 : कल मैंने तुम्हे कॉल की थी, उठाई क्यों नहीं ?
मित्र 1 : मैं कल कुछ ऑनलाइन काम में व्यस्त था।
मित्र 2 : कैसा ऑनलाइन काम ?
मित्र 1 : मतलब इंटरनेट चला रहा था, कुछ ईमेल भेजने थे।
मित्र 2 : मुझे तो इंटरनेट फालतू लगता है। या ये कह लो की इंटरनेट मेरे बस की बात नहीं।
मित्र 1 : इंटरनेट आज की दुनिया की जरुरत है। इंटरनेट इतना उपयोगी है की आज लगभग प्रत्येक काम इंटरनेट की मदद से ही होता है।
मित्र 2 : क्या सच में ? क्या तुम मुझे बता सकते हो की इंटरनेट की मदद के क्या-क्या किया जा सकता है ?
मित्र 1 : जरूर! इंटरनेट की मदद से आप खरीदारी कर सकते हो, बिजली का बिल, हाउस टैक्स, भी जमा किया जा सकता है। ईमेल, और बैंक खाते का संचालन और भुगतान भी इंटरनेट से किया जा सकता है।
मित्र 2 : फिर तो इंटरनेट सच में बहुत जरुरी है। क्या तुम मुझे इंटरनेट चलाना सिखाओगे ?
मित्र 1 : जरूर! रोज शाम को ६ बजे इंटरनेट सीखने मेरे घर आ जाया करो क्योंकि इस दौरान मैं फ्री रहता हूँ।
इंटरनेट की उपयोगिता पर दो मित्रों के बीच संवाद
राम : कहाँ थे श्याम भाई, बड़े दिनों बाद दिखाई पड़े।
श्याम : दरअसल मैं रोज इंटरनेट सीखने जाता था।
राम : अच्छा, मुझे भी इंटरनेट सीखना है। क्या तुम मुझे इंटरनेट की कुछ जानकारी दे सकते हो ?
श्याम : जरूर, पूछो क्या जानना चाहते हो ?
राम : सबसे पहले तो यही बताओ की आखिर इंटरनेट है क्या चीज ?
श्याम : इंटरनेट दुनियाभर के कम्प्यूटरों का एक ऐसा नेटवर्क है जिसके माध्यम से लोग एक-दूसरे के साथ सूचना साझा कर सकते हैं।
राम : इंटरनेट से क्या-क्या किया जा सकता है ?
श्याम : मूल रूप से इसका उपयोग बेहतर संचार प्रणाली के लिए किया जाता है। इसकी मदद से हम दुनिया के किसी भी हिस्से में रहने वाले किसी भी व्यक्ति को ईमेल भेज सकते हैं।
राम : और क्या-क्या किया जा सकता है इंटरनेट की मदद से ?
श्याम : चूंकि इंटरनेट ज्ञान का भंडार है, इसलिए मैं इसका उपयोग करके किसी भी विषय पर जानकारी प्राप्त कर सकता हूं। कुछ लोग गेम, मूवी, संगीत आदि डाउनलोड करने के लिए इंटरनेट का उपयोग करते हैं।
राम : क्या तुम इंटरनेट की मदद से मेरे लिए रेलवे की टिकट बुक कर सकते हो ?
श्याम : हाँ, क्यों नहीं। बस ये बताओ की स्लीपल से जाना है या जनरल से ?
राम : अरे वाह! इंटरनेट तो सचमुच जादू का पिटारा है।
Internet ki Upyogita par Samvad Lekhan
भानु : क्या तुमने अपने घर में इंटरनेट कनेक्शन लगवाया है ?
सूरज : हाँ, मैंने हाल ही में ऑनलाइन पढ़ाई के कारण इंटरनेट लगवा लिया है।
भानु : मैं तो मोबाइल से ही इंटरनेट चला रहा हूँ क्योंकि पढाई तो छोड़ नहीं सकते।
सूरज : वास्तव में, मोबाइल और इंटरनेट अब हमारे आधुनिक जीवन का जरुरी हिस्सा बन गए हैं।
भानु : हाँ, मैं तो अक्सर अपनी पढाई के लिए इंटरनेट से ही अध्ययन सामग्री डाउनलोड करता हूँ।
सूरज : मैं इंटरनेट से गाने और वीडियो भी डाउनलोड करता हूं। लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे समाज के केवल उन्नत वर्ग की ही इसकी पहुंच है।
भानु : सचमुच यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज भी हमारे समाज की निचले तबके के लोग इंटरनेट जैसी महत्वपूर्ण सेवा से वंचित है।
सम्बंधित संवाद लेखन:
- दो मित्रों के बीच हिंदी के महत्व पर संवाद लेखन
- दो दोस्तों के बीच सड़क दुर्घटनाओं को लेकर संवाद लेखन
- यात्री और संवाहक के मध्य बस में सीट न मिलने पर संवाद लेखन
- बादल और किसान के बीच संवाद लेखन
- एक नेता और मतदाता के बीच हुए संवाद लेखन
- एक किसान और पत्रकार के बीच संवाद लेखन
- दो किसान के बीच खेती पर संवाद लेखन
- दो मित्रों के बीच योग दिवस पर संवाद लेखन
- नारी सुरक्षा को लेकर दो महिलाओं के बीच संवाद लेखन
- एक ग्राहक और आइसक्रीम विक्रेता के बीच संवाद लेखन
COMMENTS