एक किसान और पत्रकार के बीच संवाद लेखन : In This article, We are providing न्यूज रिपोर्टर और किसान के बीच संवाद लेखन and Ek Kisan aur Patrakar ke Beech
एक किसान और पत्रकार के बीच संवाद लेखन : In This article, We are providing न्यूज रिपोर्टर और किसान के बीच संवाद लेखन and Ek Kisan aur Patrakar ke Beech Samvad Lekhan for Students and teachers.
एक किसान और पत्रकार के बीच संवाद लेखन
पत्रकार : नमस्कार, अपने बारे में कुछ बताइये जैसे आप कहाँ से है और क्या करते हैं वगैरह।
किसान : जी मेरा नाम रामलाल है और मैं पटना का रहने वाला हूँ। मैं एक किसान हूँ।
पत्रकार : रामलाल जी आप हमें बताइए आप कितने समय से खेती कर रहे है?
किसान : मैं बचपन से अपने पिता जी के साथ खेती करता था, और तब से अभी तक खेती करता हूँ।
पत्रकार : आप घर का निर्वाह खेती से करते है ?
किसान : हाँ जी खेती मेरी ज़िन्दगी , मुझे यह काम करने मैं बहुत मज़ा आता है।
पत्रकार : आप किस स्प्रे / कीटनाशक / जड़ी बूटी का उपयोग करते हैं?
किसान : मैं कीटनाशक के रूप में नीम का उपयोग करता हूँ।
पत्रकार : आप किस प्रकार की फसलें उगाते हैं?
किसान : मैं रबी और खरीफ की फसलें दोनों उगता हूँ।
पत्रकार : क्या आपके पास कोई खेती का कोई प्रमाणपत्र है?
किसान : हाँ जी मुझे पिछले साल सरकार द्वारा बेस्ट किसान का प्रमाणपत्र था।
पत्रकार : क्या आप मुझे अपने खेत दिखाएंगे?
किसान : हां जी बिलकुल आइए मेरे साथ।
न्यूज रिपोर्टर और किसान के बीच संवाद लेखन
न्यूज रिपोर्टर : नमस्कार, मैं अजय मिश्र डीडी न्यूज़ के ओर से किसानों से बातचीत के हमारे इन ख़ास कार्यक्रम में सभी का स्वागत करता हूँ।
किसान : धन्यवाद कि आपने हमें अपने कार्यक्रम में बुलाया।
न्यूज रिपोर्टर : किसानों को देश की रीढ़ कहा जाता है। आपके इस पर क्या विचार हैं?
किसान : देखिये किसान अन्न उगता है। वही अन्न खाकर हमारे जवान देश की रक्षा करते हैं। अन्न के अभाव में किसी भी देश का अस्तित्व संभव नहीं। इसीलिए किसान को देश की रीढ़ कहा जाता है।
न्यूज रिपोर्टर : पर आपको नहीं लगता की आप जैसे हमारे किसान भाई जितनी मेहनत करते हैं फिर भी आपको उचित दाम नहीं मिल पता।
किसान : अब आप तो सब जानते ही हैं, इस देश में गरीब की सुनवाई कहाँ है।
न्यूज रिपोर्टर : आज हम आपको मंच दे रहे हैं। आपकी जो भी समस्या है कह डालिये। हम आपको आश्वासन देते हैं कि आपकी बातें सरकार तक जरूर पहुंचाई जाएँगी।
किसान : हमारी बस यही मांगे हैं की हमें अपनी फसल का उचित दाम मिल जाये और सरकार खाद की कीमत कम करे।
न्यूज रिपोर्टर : और कोई समस्या आपकी ?
किसान : हमारे गांव में बिजली की बड़ी समस्या है। जगह-जगह बिजली के तार भी टूटे हैं। अगर इस समस्या का निराकरण हो जाये तो बड़ी कृपा होगी।
न्यूज रिपोर्टर : अब आप निश्चिन्त रहिये, सरकार तक आपकी बात पहुँचाने की जिम्मेदारी हमारी हुई। हमारे साथ कार्यक्रम में जुड़ने के लिए धन्यवाद।
सम्बंधित संवाद लेखन:
- दो मित्रों के बीच हिंदी के महत्व पर संवाद लेखन
- दो दोस्तों के बीच सड़क दुर्घटनाओं को लेकर संवाद लेखन
- यात्री और संवाहक के मध्य बस में सीट न मिलने पर संवाद लेखन
- बादल और किसान के बीच संवाद लेखन
- एक नेता और मतदाता के बीच हुए संवाद लेखन
- दो मित्रों के बीच इंटरनेट की उपयोगिता पर संवाद लेखन
- दो किसान के बीच खेती पर संवाद लेखन
- दो मित्रों के बीच योग दिवस पर संवाद लेखन
- नारी सुरक्षा को लेकर दो महिलाओं के बीच संवाद लेखन
- एक ग्राहक और आइसक्रीम विक्रेता के बीच संवाद लेखन
COMMENTS