किसान और छात्र के बीच संवाद लेखन : In This article, We are providing किसान और विद्यार्थी के बीच संवाद लेखन and Conversation Between farmer and Student
किसान और छात्र के बीच संवाद लेखन : In This article, We are providing किसान और विद्यार्थी के बीच संवाद लेखन and Conversation Between farmer and Student in hindi for Students and teachers.
किसान और छात्र के बीच संवाद लेखन
छात्र : किसान चाचा, आप कैसे हैं? क्या मैं आपसे कुछ पूछ सकता हूं?
किसान : मैं अच्छा हूं बेटा, पूछो क्या जाना चाहता हूं?
छात्र : दरअसल मैंने अपने शिक्षक से सुना है कि खेती करना बहुत कठिन काम है।
किसान : तुम्हारे शिक्षक एकदम सही कह रहे हैं। किसानी कोई आसान काम नहीं है लेकिन अगर कोई दिल लगाकर किसान करे तो इसमे भी आनंद है।
छात्र : चाचा, खेती करने में बड़ी सावधानी और देखभाल करनी पड़ती होगी क्योंकी एक फसल को पूरी तरह से विकसित होने में ही महिनों लग जाते हैं।
किसान : बिल्कुल, इस प्रकार के काम में आपको सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है, अंत में इनाम बड़ा होता है।
छात्र : क्या आप रोज फसल की सिंचाई करते हो ?
किसान : हाँ, हमें पौधों की रोजना देखभल करनी पड़ी है ताकी उन्हे भी समय से अपना भोजन पानी मिल सके। पौधों की भी अपनी जरूरतें होती हैं समय-समय पर उन्हें खाद देनी पड़ती है। कीटनाशक का छिड़काव करना पड़ता है।
छात्र : ये तो सच में बहुत कठिन काम है। इसके लिए धैर्य की आवश्यकता होगी।
किसान : हाँ बेटा, चलो अब हमारा खेत जोतने का समय हो गया है।
छात्र : धन्यवाद किसान चाचा। मैंने आज आपसे बहुत कुछ सीखा।
किसान और विद्यार्थी के बीच संवाद लेखन
विद्यार्थी : अरे किसान चाचा कैसे हो आप ?
किसान : मैं ठीक हूँ, पर इस साल फसल बहुत कम हुयी।
विद्यार्थी : पर औरों के खेत में तो अच्छी फसल हुई है। आपकी ही कम क्यों हुई ?
किसान : बेटा, बाकि किसान नए बीज का प्रयोग करते हैं जबकि हमारे खेतों में देशी बीज का प्रयोग होता है।
विद्यार्थी : पर आधुनिक बीज तो अच्छे होते हैं न ? सुना है उनमें उत्पादन भी ज्यादा होता है।
किसान : नहीं बेटा देशी बीज ही श्रेष्ठ होता है।
विद्यार्थी : तो क्या बाकी किसान मूर्ख हैं ? मैंने खुद पढ़ा है की आधुनिक बीज देशी बीज से अच्छे होते हैं।
किसान : बेटा, नए बीज से उत्पादन तो ज्यादा होता है लेकिन इनके अधिक प्रयोग से भूमि की उर्वरा शक्ति कम हो जाती है। इनसे उत्पन्न फलों और सब्जियों में वो स्वाद नहीं होता।
विद्यार्थी : ये तो आपने एकदम सही बात कही।
किसान : तो अब बताओ कौन सा बीज उत्तम है ?
विद्यार्थी : देशी बीज ही सर्वोत्तम है।
किसान : शाबाश !
सम्बंधित संवाद लेखन
- रेलवे पूछताछ अधिकारी और यात्री के बीच संवाद लेखन
- यात्री और टिकट बाबू के बीच संवाद लेखन
- मोबाइल के दुरुपयोग पर दो मित्रों के बीच संवाद लेखन
- पिता और पुत्र के बीच पिकनिक पर संवाद लेखन
- पिता और पुत्र के बीच मोबाइल को लेकर संवाद लेखन
- दो मित्रों के बीच पिकनिक को लेकर संवाद लेखन
- मोबाइल और चार्जर के बीच संवाद लेखन
- दो मित्रों के बीच फिल्म पर संवाद लेखन
- रक्षाबंधन पर भाई बहन के बीच संवाद लेखन
- कंप्यूटर और मोबाइल के बीच संवाद लेखन
- पुलिस और चोर के बीच संवाद लेखन
- भिखारी और एक व्यक्ति के बीच संवाद लेखन
- बढ़ते अपराध पर दो मित्रों के बीच संवाद लेखन
- दो मित्रों के बीच पढ़ाई पर संवाद लेखन
- ऑनलाइन पढ़ाई पर दो मित्रों के बीच संवाद लेखन
- दो मित्रों के बीच कोरोना वायरस पर संवाद लेखन
- मालिक और नौकर के बीच संवाद लेखन
- दो मित्रों के बीच प्रदूषण पर संवाद लेखन
COMMENTS