रोटी और सब्जी के बीच संवाद लिखिए : In This article, We are providing रोटी और सब्जी के बीच संवाद लेखन and Roti aur Sabji ka Samvad in Hindi for Student
रोटी और सब्जी के बीच संवाद लिखिए : In This article, We are providing रोटी और सब्जी के बीच संवाद लेखन and Roti aur Sabji ka Samvad in Hindi for Students and teachers.
रोटी और सब्जी के बीच संवाद लेखन
रोटी : क्या बात है भई सब्जी ! आज तो गुस्से में लाल दिख रही हो।
सब्जी : क्या बताऊँ? आज मिर्च ज्यादा डल गयी है मुझमे।
रोटी : फिर तो खाने वाले को बड़ी परेशानी होगी ?
सब्जी : बस इसीलिए तो नाराज हूँ। गलती बनाने वाले की लेकिन सुनना मुझे पड़ेगा।
रोटी : भला इसमें तुम्हारी क्या गलती। अरे मनुष्यों को भी तो समझना चाहिए की जैसा वो बनाएंगे वैसा ही तो स्वाद आएगा
सब्जी : हाँ, पर इतनी किसी को अक्ल हो तब बात है।
रोटी : सही कहा। चलो अब खाने की थाली पर मुलाकात होगी।
सब्जी : अलविदा।
Roti aur Sabji ka Samvad in Hindi
रोटी: क्या बात है सब्जी बहन आज तो तुम बहुत खिली खिली दिख रही हो।
सब्जी: हाँ रोटी बहन जिस प्रकार आज तुम बहुत फूली फूली लग रही हो उसी प्रकार आज मैं बहुत खिली खिली लग रही हूं।
रोटी: आज इतना खेल खिलाने का क्या कारण है?
सब्जी: आज मुझ में बहुत अच्छे मसाले डाले गए हैं।
रोटी: वाह यह तो बहुत अच्छी बात है।
सब्जी: तुम बताओ तुम क्यों फूल रही हो आज?
रोटी: बात दरअसल यह है कि आज मुझे बनाने से पहले आटे को काफी अच्छी तरीके से मांडा गया है इसलिए मैं बहुत अच्छे से फूल रही हूं।
सब्जी: चलो अच्छा है अब हम बाद में बात करते हैं।
रोटी: हाँ ठीक है
संबंधित संवाद लेखन
- छात्र और माली के बीच संवाद लेखन
- माली और मालिक के बीच का संवाद
- फूल और माली के बीच संवाद लेखन
- चॉक और ब्लैक बोर्ड के बीच संवाद लेखन
- अध्यापक और छात्र के बीच संवाद लेखन
- खिड़की और दरवाजे में संवाद लेखन
- कलम और कॉपी के बीच में संवाद
- बैंक प्रबंधक और ग्राहक के बीच संवाद लेखन
- पुस्तक विक्रेता और ग्राहक के बीच संवाद
- दुकानदार और बच्चे के बीच संवाद
- फल विक्रेता और महिला/ ग्राहक के बीच संवाद
- महिला और सब्जीवाले के मध्य संवाद
- दो पड़ोसियों के बीच हुए विवाद पर संवाद लेखन
- बच्चे और खिलौने वाले के बीच संवाद
COMMENTS