पुस्तक विक्रेता और ग्राहक के बीच संवाद लिखिए : In this article, we are providing पुस्तक विक्रेता और विद्यार्थी के बीच संवाद, "पुस्तक विक्रेता और ग्राह
पुस्तक विक्रेता और ग्राहक के बीच संवाद लिखिए : In this article, we are providing पुस्तक विक्रेता और विद्यार्थी के बीच संवाद, "पुस्तक विक्रेता और ग्राहक के बीच संवाद" for Students.
पुस्तक विक्रेता और ग्राहक के बीच संवाद
पुस्तक विक्रेता : हम आपकी किस प्रकार सहायता कर सकते है।
ग्राहक : जी, मुझे छोटे बच्चो के लिए कविता पुस्तकें चाहिए।
पुस्तक विक्रेता : यहां अनेक प्रकार के कविता पुस्तकें है, आपको कैसी कविता पुस्तक चाहिए ?
ग्राहक : मुझे मज़ेदार कहनियों बाली पुस्तक चाहिए।
पुस्तक विक्रेता : कौन सी भाषा की ?
ग्राहक : हिंदी भाषा के २ किताब चाहिए।
पुस्तक विक्रेता : ठीक हैं।
दुकानदार : ये लिजिए... आपकी पुस्तकें।
पुस्तक विक्रेता : धन्यवाद सर/मेम ! दुबारा जरुर आना।
ग्राहक : ठीक है! चालता/चलती हुँ।
पुस्तक विक्रेताn: अपना खयाल रखीयेगा।
ग्राहक : जी शुक्रिया! आप भी अपना खयाल रखीयेगा।
पुस्तक विक्रेता और विद्यार्थी के बीच संवाद
विद्यार्थी: भैया क्या आपके पास हिंदी व्याकरण की किताब है?
पुस्तक विक्रेता: जी हाँ बताइए आपको कौन सी कक्षा के लिए हिंदी व्याकरण की किताब चाहिए।
विद्यार्थी: भैया मुझे आठवीं कक्षा के लिए हिंदी व्याकरण की किताब चाहिए।
पुस्तक विक्रेता: ठीक है 2 मिनट रुको मैं अभी लेकर आता हूँ।
विद्यार्थी: ठीक है भैया।
पुस्तक विक्रेता: यह लीजिए आपकी किताब।
विद्यार्थी: कितने रुपए की है यह किताब ?
पुस्तक विक्रेता: जी ₹220।
विद्यार्थी: पर भैया यह तो बहुत महंगी है इस पर कुछ छूट नहीं है क्या?
पुस्तक विक्रेता: छूट के बाद ही आपको 220 की पड़ रही है नहीं तो इसका मूल्य 300 रूपए है।
विद्यार्थी: कोई बात नहीं ये लीजिए पैसे और पुस्तक दे दीजिए।
पुस्तक विक्रेता: यह लीजिए आपकी पुस्तक।
विद्यार्थी: धन्यवाद।
पुस्तक विक्रेता और ग्राहक के बीच संवाद
पुस्तक विक्रेता- हांजी सर बोलिए क्या लेना आपको?
ग्राहक- सर आपके पास हिन्दी के पांचवी क्क्षा की 30 पुस्तके लेनी है |
पुस्तक विक्रेता - हांजी मिल जाएगी | और बोलिए?
ग्राहक - आपके पास पांचवी क्क्षा की अंग्रेजी की 30 पुस्तके भी दे दो |
पुस्तक विक्रेता - हांजी मिल जाएगी | और बोलिए?
ग्राहक - आपके पास दुनिया का नक्शा होगा ?
पुस्तक विक्रेता - देखने पड़ेगा , देखता हूँ|
ग्राहक - और ड्राइंग शीट का 2 पैकेट दे दीजिए |
पुस्तक विक्रेता - ठीक है जी और कुछ |
ग्राहक - बस सर इतना ही दाम सही सही लगाना इतना सब लिया है |
पुस्तक विक्रेता - आप चिंता ना करे |
ग्राहक - धन्यवाद सर
संबंधित संवाद लेखन
- बैंक प्रबंधक और ग्राहक के बीच संवाद लेखन
- बैंक कर्मचारी और ग्राहक के बीच संवाद लेखन
- प्लास्टिक की थैलियों का प्रयोग न करने के लिए दो मित्रों के बीच संवाद लेखन
- कॉस्मेटिक सामान खरीदने के संबंध में दुकानदार के साथ संवाद
- दुकानदार और बच्चे के बीच संवाद
- फल विक्रेता और महिला/ ग्राहक के बीच संवाद
- महिला और सब्जीवाले के मध्य संवाद
- दो पड़ोसियों के बीच हुए विवाद पर संवाद लेखन
- बच्चे और खिलौने वाले के बीच संवाद
COMMENTS