पिता और पुत्र के बीच मोबाइल को लेकर संवाद लेखन : In This article, We are providing पिता और पुत्र के बीच मोबाइल को लेकर संवाद लेखन and माँ और पुत्र के
पिता और पुत्र के बीच मोबाइल को लेकर संवाद लेखन : In This article, We are providing पिता और पुत्र के बीच मोबाइल को लेकर संवाद लेखन and माँ और पुत्र के बीच मोबाइल को लेकर संवाद लेखन for Students and teachers.
पिता और पुत्र के बीच मोबाइल को लेकर संवाद लेखन
पिता : हिमांशु , मोबाइल चलाना बंद करो और इधर मेरे पास आकर बैठो।
पुत्र : जी, पापा अभी आया।
पिता : आजकल तुम मोबाइल बहुत चलाने लगे हो, जब देखो टीवी से ही मोबाइल रहते हो, तुम्हारा मन अब पढ़ाई में बिल्कुल भी नही लगता।
पुत्र : नही पापा, मैं ज्यादा मोबाइल नहीं चलता हूँ।
पिता : ओह तो अब तुम झूठ भी बोलने लगे हो। मैं जब भी घर में घुसता हूँ तुम्हें मोबाइल चलाते ही पाता हूँ, तुम्हारी मम्मी भी तुम्हारी शिकायत कर रही थीं कि दिन भर मोबाइल चलाता रहता है।
पुत्र : (सिर झुकाते हुये) जी।
पिता : देखो बेटा, मोबाइल को सिर्फ बात करने तक सीमित रखो, इसे अपनी आदत मत बनाओ। मैं ये नही कह रहा कि मोबाइल बिल्कुल भी न चलाओ। लेकिन तुम्हारे लिये अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना ज्यादा जरूरी है।
पुत्र : जी, पापा।
पिता : तुमने मोबाइल को अपनी आदत बना लिया है, ये ठीक नही है। जब पढ़ाई करके तुम थक जाओ तो रिलैक्स होने के लिये थोड़े समय मोबाइल चला लो। लेकिन तुम इसका उल्टा कर रहे हो दिनभर मोबाइल चलाते हो और पढ़ाई के लिये नाम-मात्र का समय देते हो।
पुत्र : पापा, सॉरी। गलती हो गयी। मैं आज से मोबाइल चलाना कम कर दूंगा।
पिता : यही मैं चाहता हूँ। तुम्हारे लिये अभी अच्छी पढ़ाई करके अपने करियर बनाना ज्यादा महत्वपूर्ण है, मोबाइल चलाकर बर्बाद करना अपने भविष्य से खिलवाड़ करने के समान है।
पुत्र : जी पापा। मैं आज से एक टाइम-टेबल बनाता हूँ और आप जैसा कहेंगे वैसा ही करूंगा।
माँ और पुत्र के बीच मोबाइल को लेकर संवाद लेखन
माँ : बेटा, मोबाइल का इतना प्रयोग मत किया करो, यह तुम्हारी आँखों और सेहत के लिए हानिकारक है।
बेटा : माँ, मैं तो मोबाइल का बहुत काम प्रयोग करता हूँ। बस अभी-अभी मोबाइल उठाया था।
माँ : झूठ क्यों बोल रहे हो, जब देखो मोबाइल से चिपके हो।
बेटा : माँ, मैं तो बस मोबाइल पर गेम खेलता हूँ। मुझे लगता है जैसे मैंने गेम खेलकर कोई गुनाह कर दिया हो।
माँ : बेटा ज्यादा गेम खेलने और हमेशा मोबाइल चलाते रहने से तुम्हारी सेहत पर ही बुरा असर पड़ेगा। तुम्हारी आँखें कमजोर हो जाएँगी। क्या तुम्हे अच्छा लगेगा की तुम्हें हर वक़्त मोटा चश्मा पहनना पड़े ?
पुत्री : माँ, आखिर आप चाहती क्या हो?
माँ : बेटा मैं तो बस तुम्हारा भला चाहती हूँ। मैं चाहती हूँ कि तुम मोबाइल प्रयोग करो लेकिन सिर्फ उतना जितना जरुरी हो। थोड़ा घर का काम करो और चलो-फिरो, घूमो, बाहर जाकर खेलो, इससे तुम्हारा सेहत भी सही रहेगी।
पुत्री : ठीक है माँ, मैं आज से मोबाइल सीमित समय के लिए उपयोग करा करूंगा और आपकी बात मानूंगा।
सम्बंधित संवाद लेखन
- मोबाइल के दुरुपयोग पर दो मित्रों के बीच संवाद लेखन
- पिता और पुत्र के बीच पिकनिक पर संवाद लेखन
- पिता और पुत्र के बीच दहेज पर संवाद लेखन
- दो मित्रों के बीच पिकनिक को लेकर संवाद लेखन
- मोबाइल और चार्जर के बीच संवाद लेखन
- दो मित्रों के बीच फिल्म पर संवाद लेखन
- रक्षाबंधन पर भाई बहन के बीच संवाद लेखन
- कंप्यूटर और मोबाइल के बीच संवाद लेखन
- कछुआ और हंस के बीच संवाद लेखन
- दो मित्रों के बीच पढ़ाई पर संवाद लेखन
COMMENTS