माली और मालिक के बीच का संवाद लिखिए : In This article, We are providing माली और मालिक के बीच का संवाद and Malik aur Mali ke Beech Samvad Lelkan in Hin
माली और मालिक के बीच का संवाद लिखिए : In This article, We are providing माली और मालिक के बीच का संवाद and Malik aur Mali ke Beech Samvad Lelkan in Hindi for Students and teachers.
माली और मालिक के बीच का संवाद
मालिक : छोटू तुम आजकल पौधों को पानी नहीं डालते क्या ? देखो डालियां कितना सूख रही हैं।
माली : आर मालिक हम तो पानी डालते हैं पर गर्मी अधिक है इसिलिए पौधे सूख रहे हैं
मालिक : तो पौधों को उठाकर छाया में रख दिया करो। देखो सारे पौधे कैसे सूखे रहे हैं।
माली : जी अच्छा मालिक।
मालिक : अच्छा, सुनों मैंने कल ही एक नया पौधा लाया है; उसे दो-पहर तक लगा देना।
माली : जी हुजूर! मेँ उसे अभी ही लगा दूंगा।
मालिक : छोटू, धन्यवाद ! खैर तुम बहुत ही अच्छा काम कर रहें हों। ऐसे ही लगे रहो मेँ तुम्हारी पगार अगले महीने और बढ़ा दूंगा।
माली - धन्यवाद मालिक! भगवान आपको खुश रखे।
Malik aur Mali ke Beech Samvad Lelkan
मालिक : क्या बात है माली भाई तुमने मेरे कहने के बावजूद बगीचे में गुलाब का नया पौधा नहीं लगाया।
माली : नहीं नहीं मालिक ऐसी कोई बात नहीं है मैंने गुलाब का पौधा लगाने के लिए बागीचा के बीचो-बीच मिट्टी खोद ली है।
मालिक : तो फिर पौधा क्यों नहीं लगाया?
माली : मालिक जो पौधा मैंने रामू से मंगवाया था उस पौधे में कीड़े लगे हुए थे इसलिए मैं कल स्वयं जाकर नया पौधा ले आऊंगा।
मालिक : ठीक है और कोशिश करना कि हर प्रकार के गुलाब के पौधे तुम्हें मिल जाए।
माली : जी मालिक जिस नर्सरी में मैं पहले काम करता था वहां हर प्रकार के पौधे मिलते हैं मैं वहीं से ले आऊंगा।
मालिक : ठीक है।
संबंधित संवाद लेखन
- छात्र और माली के बीच संवाद लेखन
- फूल और माली के बीच संवाद लेखन
- रोटी और सब्जी के बीच संवाद लेखन
- चॉक और ब्लैक बोर्ड के बीच संवाद लेखन
- अध्यापक और छात्र के बीच संवाद लेखन
- खिड़की और दरवाजे में संवाद लेखन
- कलम और कॉपी के बीच में संवाद
- बैंक प्रबंधक और ग्राहक के बीच संवाद लेखन
- पुस्तक विक्रेता और ग्राहक के बीच संवाद
- दुकानदार और बच्चे के बीच संवाद
- फल विक्रेता और महिला/ ग्राहक के बीच संवाद
- महिला और सब्जीवाले के मध्य संवाद
- दो पड़ोसियों के बीच हुए विवाद पर संवाद लेखन
- बच्चे और खिलौने वाले के बीच संवाद
COMMENTS