दुकानदार और महिला के बीच संवाद लेखन : In this article, we are providing महिला और दुकानदार के बीच संवाद and "Dukandar aur Mahila ke Beech Samvad Lekhan
दुकानदार और महिला के बीच संवाद लेखन : In this article, we are providing महिला और दुकानदार के बीच संवाद and "Dukandar aur Mahila ke Beech Samvad Lekhan" for Students.
दुकानदार और महिला के बीच संवाद लेखन
दुकानदार : बताइये में आपकी किस प्रकार सहायता करूँ ?
महिला : मुझे मेरी बेटी के लिए कपड़े खरीदने है।
दुकानदार :आइये मेरे साथ ।
महिला :अरे! भाई ये लाल वाली ड्रेस कितने की है ?
दुकानदार : यह 2000 रुपए की है।
महिला : यह नीली वाली ड्रेस कितने की है ?
दुकानदार : यह 2500 रुपए की है।
महिला : नीली वाली के 1800 लो, तो पैक कर दो।
दुकानदार : इतने की तो खरीद भी नहीं है बहन जी। एक दाम २२०० दे दीजियेगा।
महिला : न आपकी न मेरी। ये लो 2100 रुपये और पैक कर दो
दुकानदार : जी अच्छा बहन जी ! फिर आइएगा ।
Dukandar aur Mahila ke Beech Samvad Lekhan
महिला : भैया यह लहंगा कितने का है?
दुकानदार: 3200 का है बहन जीl
महिला : क्या? इतना महंगा?
दुकानदार: जी हाँ इतने का ही हैl
महिला : ऐसा क्या है इसमें में जो इतना महंगा हैl
दुकानदार: बहन जी इसमें सारा काम हाथ से किया हुआ हैl और यह कपड़ा जॉर्जेट का हैl
महिला : फिर भी भैया इतना महंगा थोड़ी है जितना आप बता रहे हैंl
दुकानदार: बहन जी आप कहीं भी पता कर के देख लीजिए यह लहंगा इतने का ही मिलेगाl
महिला : थोड़ा तो कम कीजिएl
दुकानदार: आप बता दीजिए कितने तक का लेना है आपकोl
महिला : 2000
दुकानदार: बहन जी इतने में नहीं आएगा इतने में तो हमें ही नहीं मिलता।
महिला : नहीं भैया इतने में ही चाहिए।
दुकानदार: नहीं बहन जीl इतना कम नहीं हो पाएगा आप 2000 में कोई दूसरा लहंगा देख लीजिए।
महिला : लेकिन पसंद तो यही लहंगा आया है l देख लीजिए भैया थोड़ा तो कम कर ही सकते हो।
दुकानदार: ठीक है अब ना आपकी ना मेरी 2500 दे दीजिए।
महिला : भैया फिर इतने ज्यादा बता रहे हो आप चलो ठीक है 2300 ले लीजिए।
दुकानदार: बहन जी 3200 का लहंगा 2500 में कर दिया और कितना कम करवाओगी।
महिला : कोई बात नहीं भैया 2300 ठीक हैl अब यह लहंगा दे दीजिए।
दुकानदार: चलो ठीक है।
महिला और दुकानदार के बीच संवाद लेखन
महिला : भाई साहब 5 किलो चीनी और 2 लीटर तेल दे दीजिए।
दुकानदार : जी बहन जी भी मंगवा देता हूं। क्या आपको और भी कुछ चाहिए?
महिला : नहीं नहीं अभी और कुछ नहीं चाहिए।
दुकानदार : अरे बहन जी मैं आपको बताना भूल गया कि टाटा चायपत्ती पर एक के साथ एक मुफ्त मिल रही है तो लगे हाथ वह भी ले जाइए।
महिला : पर भाई साहब मैं अभी इतने पैसे नहीं लाई हूं।
दुकानदार : कोई नहीं आप तो हमारी लगी बंधी ग्राहक है, फिर दे दीजिएगा।
महिला : ठीक है भाई साहब मंगवा दीजिए।
संबंधित संवाद लेखन
- पुस्तक विक्रेता और ग्राहक के बीच संवाद
- दुकानदार और बच्चे के बीच संवाद
- दो मित्रों के बीच परीक्षा को लेकर संवाद
- दो महिलाओं के बीच बिजली कटौती की समस्या पर संवाद
- नेता और रिपोर्टर के बीच संवाद लेखन
- नेता और पत्रकार के बीच संवाद लेखन
- दो बहनों के बीच परीक्षा परिणाम को लेकर संवाद
- भाई बहन के बीच परीक्षा परिणाम को लेकर संवाद
COMMENTS