ग्राहक और दुकानदार के बीच संवाद को 50 - 60 शब्दों में लिखिए : In this article, we are providing ग्राहक और दुकानदार के बीच संवाद, "दुकानदार और ग्राहक क
ग्राहक और दुकानदार के बीच संवाद को 50 - 60 शब्दों में लिखिए : In this article, we are providing ग्राहक और दुकानदार के बीच संवाद, "दुकानदार और ग्राहक के बीच विवाद पर संवाद" and "Dukandar aur Grahak ke Beech Samvad Lekhan" for Students.
ग्राहक और दुकानदार के बीच संवाद
ग्राहक : भाई साहब मुझे 3 किलो दाल , 5 किलो छोले और 5 किलो रिफाइंड दे दीजिए
दुकानदार : जी ठीक है ! मैं अभी पैक करवाता हूं
ग्राहक : भाई साहब कितना टाइम लगेगा
दुकानदार : जी अभी दूसरों का भी हो रहा है तो मुझे लगता है कि कम से कम 15 - 20 मिनट लग जाएगी
ग्राहक : तो क्या मैं इतने अपना दूसरा काम करने जा सकता हूं मुझे आगे भी जाना है कुछ काम है
दुकानदार : जी आप जा सकते हो
ग्राहक : जब तक मैं आऊं जब तक मेरा सारा सामान पैक कर देना मैं आते ही ले जाऊंगा
दुकानदार : जी ठीक है आप अपना काम करके आ जाइए
ग्राहक : ठीक है मैं जल्द ही आ जाऊंगा
दुकानदार : ठीक है नमस्कार
ग्राहक : जी नमस्कार
दुकानदार और ग्राहक के बीच संवाद
ग्राहक : पानी की बोतल मिलेगी क्या ?
दुकानदार : जी है। कितने लीटर वाली चाहिए ?
ग्राहक : एक लीटर वाली दो बोतलें दे दीजिये ।
दुकानदार : ये लीजिये बाबूजी।
ग्राहक : कितने पैसे हुए इसके ?
दुकानदार : जी पच्चीस रुपये।
ग्राहक : पचास रूपये किस बात के ? इस पर तो बीस रूपये लिखा है और बीस के हिसाब से चालीस हुए ना ?
दुकानदार : जी बाजार में बीस रूपये की एक बिकेगी पर बाजार से दूर यहाँ पर तो पच्चीस रूपये की एक बोतल मिलेगी ।
ग्राहक : ये क्या बात हुई ? यह तो आपकी मनमानी है ।
दुकानदार : जी यह मेरी मनमानी नहीं है । यहाँ के सारे दुकानदार इसी दाम पर बेचते हैं ।
ग्राहक : अब भैया, यह तो यही बात हो गई कि मरता क्या ना करता ।प्यास लगेगी तो इंसान खरीदेगा ही ना । लेकिन भैया इसकी शिकायत तो करनी ही पड़ेगी ।
दुकानदार : अरे भाई साहब ले लीजिये बीस रूपये की ही । कहाँ शिकायत के चक्कर में पड़ रहे हो साहब
ग्राहक : भैया अभी तो दोगे बीस रूपये की। फिर आपने बाकी लोगों को वही देनी है पच्चीस की । वैसे भी खाली आपके लिए थोड़ी है शिकायत । ये तो यहाँ पर इतने दुकानदार जो फ़ालतू पैसे लेते हैं उन सबके लिए
दुकानदार : अरे साहब माफ़ कर दीजिये । आगे से ध्यान रखेंगे और मैं अन्य दुकानदारों को भी बता दूँगा ।
ग्राहक : ठीक है आगे से ध्यान रखना नहीं तो उपभोक्ताओं के लिए उपभोक्ता फोरम तो है ही शिकायत के लिए ।
Dukandar aur Grahak ke Beech Samvad Lekhan
ग्राहक - मुझे पांच किलो चीनी दीजिए । कितने रूपये किलो है।
दुकानदार - चीनी 50 रूपये प्रति किलो है ।
ग्राहक - चीनी के भाव कुछ ज्यादा ही बढ़ गए है।
दुकानदार - हाँ , आजकल महंगाई बहुत बढ़ गई है।
दुकानदार - क्या मैं आपको चीनी दूं।
ग्राहक - हाँ , पाँच किलो चीनी दीजिए ।
दुकानदार - लीजिए चीनी ।
ग्राहक - दीजिए और यह रहा इसका मूल्य ।
दुकानदार - धन्यवाद ।
संबंधित संवाद लेखन
- बैंक प्रबंधक और ग्राहक के बीच संवाद लेखन
- बैंक कर्मचारी और ग्राहक के बीच संवाद लेखन
- पुस्तक विक्रेता और ग्राहक के बीच संवाद
- प्लास्टिक की थैलियों का प्रयोग न करने के लिए दो मित्रों के बीच संवाद लेखन
- कॉस्मेटिक सामान खरीदने के संबंध में दुकानदार के साथ संवाद
- दुकानदार और बच्चे के बीच संवाद
- फल विक्रेता और महिला/ ग्राहक के बीच संवाद
- महिला और सब्जीवाले के मध्य संवाद
- दो पड़ोसियों के बीच हुए विवाद पर संवाद लेखन
- बच्चे और खिलौने वाले के बीच संवाद
COMMENTS