दो सहेलियों के बीच संवाद लिखिये : In This article, We are providing दो सहेलियों के बीच संवाद लेखन and Conversation Between Two Girls in Hindi / Samvad
दो सहेलियों के बीच संवाद लिखिये : In This article, We are providing दो सहेलियों के बीच संवाद लेखन and Conversation Between Two Girls in Hindi / Samvad Lekhan for Students and teachers.
दो सहेलियों के बीच संवाद लेखन
सोनाली - नमस्कार अंजली कैसी हो ?
अंजली - मैं ठीक हूँ आप कैसी है
सोनाली - आपको कल भारत और पाकिस्तान के बीच मैच मे मजा आया ?
अंजली - हाँ मुझे बहुत मजा आया
सोनाली - .खास तौर पर सचिन तेंदुलकर का प्रदर्शन शानदार गेंदबाजी और बैटिंग बहुत अच्छी तरह से था
अंजली -हाँ वह एक अच्छा खिलाड़ी है
सोनाली -हाँ वह एक अच्छा खिलाड़ी है
अंजली : हाँ बिल्कुल
सोनाली -लेकिन कल दो बल्लेबाजों हमें प्रोत्साहित किया,
अंजली : लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं है की कल का मैच बहुत ही मजेदार था
सोनाली : तेंदुलकर के आउट होते ही लगा की हम मैच हार गए, हाँ लेकिन अंत में भारत मैच जीता
अंजली : अच्छा ठीक हैं , मै अब जा रही हू
सोनाली : अलविदा धन्यवाद
अंजली : अलविदा
Do Saheliyon Ke Beech Samvad Lekhan
प्रियंका : क्या तुमने दंगल फिल्म देखी है?
अनुष्का : हां मैंने वह फिल्म देखी है।
प्रियंका : मुझे तो वह फिल्म बहुत अच्छी लगी।
अनुष्का : जब गीता स्वर्ण पदक जीती तो मुझे बहुत अच्छा लगा।
प्रियंका : वह फिल्म हमें यह भी बताती है कि यदि हमारे माता पिता हमारे साथ हो तो हम कुछ भी प्राप्त कर सकते हैं।
अनुष्का : हां तुम सही कह रही हो। यह फिल्म बहुत ही अच्छी है।
प्रियंका : दंगल बहुत प्रेरणादाई फिल्म है। इस फिल्म के डायरेक्टर आमिर खान हैं। उनकी सभी फिल्में बहुत अच्छी होती हैं।
अनुष्का : इस फिल्म में सभी कलाकारों ने बहुत अच्छा काम किया है।
प्रियंका : अब मैं अपने सभी मित्रों को भी यह फिल्म देखने को कहूंगी।
अनुष्का : हां क्यों नहीं! तुम सबको कह देना।
Conversation Between Two Girls in Hindi
रिया : अरे सखी कैसी हो?
सिया : मैं बहुत अच्छी हूं तुम बताओ रिया तुम कैसी हो???
रिया : मैं भी बहुत अच्छी हूँ। और आजकल क्या कर रही हो?
सिया : ज्यादा कुछ नहीं बस मैं अपनी आगे की पढ़ाई के लिए कोचिंग ले रही हूँ।
रिया : पर तुम तो पढ़ाई भी वैसे ही बहुत होशियार हो तुम्हें कोचिंग की क्या जरूरत है???
सिया : नहीं नहीं कभी भी कोई बहुत होशियार नहीं होता है । हर चीज के लिए हमें अपनी एक योजना बनानी होती है और वही मैं बनाना चाहती हूँ ताकि मैं अपनी परीक्षाएं अच्छे अंको से उत्तरीण करूं।
रिया : मुझे तुम पर पूरा विश्वास है बस तुम अपनी मेहनत में कोई कमी मत लाना।
सिया : बिल्कुल चलो फिर मिलते हैं किसी दिन।
रिया : हाँ बिल्कुल।
COMMENTS