मोबाइल के दुरुपयोग पर दो मित्रों के बीच संवाद लेखन : In This article, We are providing मोबाइल के दुष्परिणाम को लेकर दो मित्रों के बीच संवाद and Do Mit
मोबाइल के दुरुपयोग पर दो मित्रों के बीच संवाद लेखन : In This article, We are providing मोबाइल के दुष्परिणाम को लेकर दो मित्रों के बीच संवाद and Do Mitro ke Beech Mobile Ke Durupyog Par Samvad Lekhan for Students and teachers.
मोबाइल के दुष्परिणाम को लेकर दो मित्रों के बीच संवाद लेखन
राहुल : सुप्रभात सौरव! कैसे हो ?
सौरव : सुप्रभात राहुल! मैं अच्छा हूँ। तुम कैसे को ?
राहुल : मैं भी ठीक हूँ। आजकल एक प्रोजेक्ट में व्यस्त हूँ।
सौरव : अच्छा किस प्रकार का प्रोजेक्ट है तुम्हारा।
राहुल : प्रोजेक्ट की थीम है मोबाइल का दुरुपयोग।
सौरव : मोबाइल तो आज के युग की गंभीर समस्या है।
राहुल : हाँ, इसीलिए तो इस पर प्रोजेक्ट बनाना है जिससे लोगों को मोबाइल से होने वाले खतरों के बारे में जागरूक किया जा सके।
सौरव : आजकल तो मोबाइल का दुरुपयोग इतना बढ़ गया है की लोग मोबाइल के कारण अपनी जान तक गँवा रहे हैं।
राहुल : हाँ, मैंने भी न जाने कितने ही ऐसे लोगों को देखा है जो मना करने के बाद भी सड़क पर या रेलवे की पटरी पर मोबाइल पर बातें करते हुए चलते रहते हैं।
सौरव : कितने लापरवाह हो गए हैं लोग! मोबाइल तो विद्यार्थियों की पढाई में भी बाधक बन रहा है।
राहुल : बहुत से विद्यार्थी तो दिन भर मोबाइल पर ही लगे रहते हैं जिसके कारण परीक्षा में उनके काम नंबर आते हैं। और आँखें भी कमजोर होती हैं।
सौरव : सच तो है की मोबाइल को एक ऐसी जादू की पुड़िया बताकर बेचा जा रहा हो जो सगुटकी बजाते ही आपकी सारी समस्याओं को फुर्र कर देगा।
राहुल : जबकि सच्चाई ये है की जो लोग ज्यादा मोबाइल का प्रयोग करते हैं उनका आई क्यू कम पाया गया है।
सौरव : हाँ, सही कह रहे हो दोस्त। तुम्हारा प्रोजेक्ट बहुत अच्छा है, अगर मेरी कोई सहायता चाहिए हो तो बताना।
राहुल : अवश्य मित्र ! तुम्हारे बिना ये प्रोजेक्ट पूरा ही नहीं हो सकता।
सौरव : बिलकुल ! हमे शीघ्र इस मोबाइल के प्रलय से मुक्त होना होगा।
मोबाइल के दुरुपयोग पर दो मित्रों के बीच संवाद लेखन
दो मित्र रोहन और सोहन मोबाइल के दुष्प्रभावों को लेकर चर्चा कर रहे हैं।
रोहन : मोहित, मोबाइल के उपयोग के बारे में तुम्हारे क्या विचार हैं?
सोहन : मोबाइल हम सब के लिये एक उपयोगी यंत्र बन कर आया था पर अब इसके दुष्परिणाम भी सामने आने लगे हैं, खासकर जब से स्मार्टफोन प्रचलन में आया है।
रोहन : आज न्यूज में तुमने सुना कि एक लड़की ने सेल्फी लेते समय दुर्घटना का शिकार होकर अपनी जान गवां दी।
सोहन : हां मैंने आज न्यूज़ में सुना था कि एक लड़की सेल्फी ले रही थी, समुंदर की लहरों के पास और उसका ध्यान सेल्फी लेने में था कि समंदर की लहरों ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। सेल्फी लेने का यह क्रेज जो हम सभी युवाओं में हो गया है उसके दुष्परिणाम अब भयावह हो गए हैं।
रोहन : केवल सेल्फी लेना ही नहीं बल्कि मोबाइल के बहुत सारे दुष्परिणाम अब सामने आने लगे हैं। आजकल सोशल मीडिया पर बहुत सारी फेक न्यूज़ चलने लगी है जिससे लोगों में गलतफहमियां पैदा होती हैं और दो समुदायों के बीच नफरत फैलती है।
सोहन : हाँ, बिल्कुल ठीक कह रहे हो। आजकल सबके पास मोबाइल है इस कारण सबके पास खबरे पहुँच जाती हैं, जिससे इन फेक न्यूज का दायरा बढ़ता है। मेरे व्हाट्सएप पर आजकल बहुत सारे ऐसे मैसेज आते हैं जिसमें किसी दूसरे समुदाय के प्रति नफरत भरी बातें होती हैं। मैं तो अब ऐसे मैसेज को इग्नोर कर देता हूं। किसी मैसेज के बारे में कोई शक होता है तो मैं किसी विश्वसनीय सूत्र से उसकी पुष्टि करता हूं।
रोहन : ये सब आजकल मोबाइल के ज्यादा प्रचलन के कारण हुआ है।
सोहन : बिल्कुल तुम बिल्कुल ठीक कह रहे हो स्मार्टफोन के उपयोग से जहाँ हमें कई लाभ हुए हैं उससे हमें कई हानियां भी होने लगी है। हम लोग दिन भर अपने मोबाइल से चिपके रहते हैं। बार-बार मोबाइल पर मैसेज चेक करते रहते है। सिर झुकाये घंटों मोबाइल की स्क्रीन को देखते रहते हैं या कान से लगाये बातें करते रहते हैं उससे गर्दन में दर्द, कान दर्द आदि समस्यायें होने लगती हैं। मोबाइल के रेडियेशन का अलग नुकसान होता है।
रोहन : इसीलिये मैंने अपने मोबाइल का सीमित उपयोग करना शुरु कर दिया है। सोशल मीडिया से दूरी बना ली है। इयर फोन द्वारा गाने भी कम ही सुनता हूँ। जब फोन पर लंबी बात करनी हो तो इयर फोन से बात करता हूँ।
सोहन : तुम बिल्कुल ठीक कर रहे हो। हम सब को सचेत हो जाना चाहिये और मोबाइल के उपयोग की एक मर्यादा तय करनी चाहिये।
सम्बंधित संवाद लेखन
- पिता और पुत्र के बीच मोबाइल को लेकर संवाद लेखन
- पिता और पुत्र के बीच पिकनिक पर संवाद लेखन
- पिता और पुत्र के बीच दहेज पर संवाद लेखन
- दो मित्रों के बीच पिकनिक को लेकर संवाद लेखन
- मोबाइल और चार्जर के बीच संवाद लेखन
- दो मित्रों के बीच फिल्म पर संवाद लेखन
- रक्षाबंधन पर भाई बहन के बीच संवाद लेखन
- कंप्यूटर और मोबाइल के बीच संवाद लेखन
- कछुआ और हंस के बीच संवाद लेखन
- दो मित्रों के बीच पढ़ाई पर संवाद लेखन
COMMENTS