किसी नई फिल्म पर दो मित्रों का संवाद लिखिए : In This article, We are providing दो मित्रों के बीच फिल्म पर संवाद लेखन and Do Mitro ke Beech Film par Sa
किसी नई फिल्म पर दो मित्रों का संवाद लिखिए : In This article, We are providing दो मित्रों के बीच फिल्म पर संवाद लेखन and Do Mitro ke Beech Film par Samvad Lekhan for Students and teachers.
दो मित्रों के बीच फिल्म पर संवाद लेखन
अंकित : मैं सोच रहा था कि क्यों न इस रविवार को कोई फिल्म देखी जाए ?
आकाश : कौन-कौन से फिल्म लगी है सिनेमा हॉल में ?
अंकित : अरे मूवी तो बहुत सारी लगी हैं पर मेरा मन तो एमएस धोनी देखने का है।
आकाश : तुम्हे तो वैसे भी क्रिकेट में दिलचस्पी है। कोई ऐसी मूवी देखो जो हम दोनों देख सकें।
अंकित : नहीं दोस्त ये फिल्म सिर्फ क्रिकेट के बारे में नहीं है।
आकाश : तुमको तो बस बहाने चाहिए। ऐसा क्या ख़ास है इस फिल्म में ?
अंकित : ये फिल्म एक ऐसे आदमी के संघर्ष की कहानी है तो गरीबी से उठकर विश्व विजेता बनता है।
आकाश : ऐसा भी भला कहीं होता है ? हर किसी के सर पे किसी न किसी का हाथ होता है। कोई ऐसे ही सफल नहीं हो जाता।
अंकित : पर टैलेंट तो होना चाहिए न ? अगर टैलेंट ही नहीं होगा तो कोई आपके लिए जो कर दे पर आप सफल नहीं हो सकते।
आकाश : हाँ, ये बात तो मैं भी मानता हूँ। अगर प्रतिभा और लगन ही नहीं होगी तो फिर आप कभी सफल नहीं हो सकते।
अंकित : तो फिर क्या कहते हो ? ये फिल्म देखी जाये ?
आकाश : मैं तो कहता हूँ की रविवार तक का इन्तजार क्यों ? क्यों न आज हे देखी जाये ?
अंकित : तो फिर आज शाम का 6 से 9 का शो पक्का।
किसी नई फिल्म पर दो मित्रों का संवाद लिखिए।
मयंक : क्या तुम्हें फिल्में देखना पसंद है?
प्रियांक : अरे, मैं तो हर हफ्ते कम से कम एक फिल्म देख ही लेता हूं।
मयंक : अच्छा ! तुम्हें किस तरह की फिल्म देखना पसंद है?
प्रियांक : यह मेरे मूड पर निर्भर करता है।
मयंक : नहीं, मेरा मतलब है, भारतीय फिल्में या हॉलीवुड।
प्रियांक : दरअसल दोनों, कभी इंडियन तो कभी हॉलीवुड।
मयंक : तुम्हें कौन सी फ़िल्में देखना ज्यादा पसंद है कॉमेडी, हॉरर, रोमांटिक या विज्ञान-फाई फिल्में?
प्रियांक : देखो, मैं हॉरर के अलावा हर तरह की फिल्में देखता हूं।
मयंक : तुम डरावनी फिल्में क्यों नहीं देखते? क्या तुम्हें उनसे डर लगता है?
प्रियांक : मुझे कोई डर-वर नहीं लगता। असल में डरवानी फिल्में उबाऊ और उदासी से भरी होती हैं। इसलिये मैं उन्हे नहीं देखता।
मयंक : ये बात तो तुमने एकदम सही कही। तुमने अभी हाल ही में कौन सी फिल्म देखी?
प्रियांक : पिछले हफ्ते मैंने एवेंजर्स फिल्म देखी। क्या मूवी थी, मेरा मतलब कहानी से लेकर वीएफएक्स तक सब कुछ शानदार था। तुम्हें भी एक बार ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए।
मयंक : ये फिल्म तो मैंने भी देखी है। सच में क्या शानदार फिल्म बनाई है।
प्रियांक : हमारे बॉलीवुड में तो कोई ऐसी फिल्म बनाने की सोच भी नहीं सकता।
मयंक : अगर किसी को नाचने-गाने से फुर्सत हो तब सोचेगा ना।
Do Mitro ke Beech Film par Samvad Lekhan
अविनाश : हैलो, विश्वास, कैसे हो? आप कल रात हमारे घर क्यों नहीं आए?
विश्वास : मैं ठीक हूँ। दरसल पिछली रात में एक फिल्म देखने थिएटर चला गया था।
अविनाश : कौन सी फिल्म लगी थी वहा?
विश्वास : "सम्राट पृथ्वीराज" फिल्म लगी थी जिसमे मुख्य भूमिका अक्षय कुमार ने निभाई थी।
अविनाश : मैंने भी सुना है फिल्म के बारे में है। शायद यश राज प्रोडक्शन ने फिल्म को बनाया है।
विश्वास : हाँ, तुम सही कह रहे हो। यह एक ऐतिहासिक फिल्म है। यह अजमेर के सबसे प्रसिद्ध और बहादुर शासक सम्राट पृथ्वी राज चौहान पर आधारित है।
अविनाश : हां, मुझे पता है, इस फिल्म ने देश भर में पहचान बनाई है।
विश्वास : फिल्म की कहानी बहुत ही सनसनीखेज और आकर्षक है।
अविनाश : फिल्म का मुख्य विषय क्या है?
विश्वास : फिल्म सम्राट पृथ्वी राज चौहान द्वारा अपने जीवनकाल में लड़े गए वीर युद्धों का वर्णन करती है।
अविनाश : हां, मुझे भी लगता है कि यह फिल्म देखने लायक है.
विश्वास : हां भाई, अगर समय मिले तो फिल्म देखना जरूर।
अविनाश : बेशक, मैं कोशिश करूँगा। शुक्रिया।
सम्बंधित संवाद लेखन
- पिता और पुत्र के बीच मोबाइल को लेकर संवाद लेखन
- मोबाइल के दुरुपयोग पर दो मित्रों के बीच संवाद लेखन
- पिता और पुत्र के बीच पिकनिक पर संवाद लेखन
- पिता और पुत्र के बीच दहेज पर संवाद लेखन
- दो मित्रों के बीच पिकनिक को लेकर संवाद लेखन
- मोबाइल और चार्जर के बीच संवाद लेखन
- रक्षाबंधन पर भाई बहन के बीच संवाद लेखन
- कंप्यूटर और मोबाइल के बीच संवाद लेखन
- कछुआ और हंस के बीच संवाद लेखन
- दो मित्रों के बीच पढ़ाई पर संवाद लेखन
COMMENTS