दो बहनों के बीच परीक्षा परिणाम को लेकर संवाद लेखन : In This article, We are providing दो बहनों के बीच परीक्षा परिणाम को लेकर संवाद and परीक्षा परिणाम
दो बहनों के बीच परीक्षा परिणाम को लेकर संवाद लेखन : In This article, We are providing दो बहनों के बीच परीक्षा परिणाम को लेकर संवाद and परीक्षा परिणाम घोषित होने पर दो बहनों के बीच संवाद for Students and teachers.
दो बहनों के बीच परीक्षा परिणाम को लेकर संवाद
छोटी बहन : दीदी आज मेरा परीक्षा का परिणाम आ गया है।
बड़ी बहन : अच्छा तुम्हारा 12वीं कक्षा का परिणाम आ गया?
छोटी बहन : जी दीदी।
बड़ी बहन : तो बताओ कैसे रहा तुम्हारा परिणाम?
छोटी बहन : दीदी मैंने अपने विद्यालय अव्वल स्थान प्राप्त किया है।
बड़ी बहन : अरे वाह! यह तो बहुत ही खुशी की बात है।
छोटी बहन : जी दीदी l अब आप बताओ की मैं आगे क्या करूं।
बड़ी बहन : तुम अब मेडिकल का कोर्स कर लो।
छोटी बहन : ठीक है, दीदी मैं मेडिकल का कोर्स ही करूंगी।
बड़ी बहन : तुम मेरे साथ दिल्ली चलना वहां पर मेडिकल के बहुत बड़े और अच्छे कॉलेज है मैं वहां तुम्हारा दाखिला करा दूंगी।
छोटी बहन : जी दीदी l धन्यवाद दीदी मुझे सलाह देने के लिए।
Do Bahano ke Beech Pariksha Parinam par Samvad
इशिका : कैसी हो , परिणाम आ गए क्या।
रीना : हाँ दीदी .
इशिका : गणित में कितना नंबर आया
रीना : दीदी 100 में 95।
इशिका : बहुत अच्छा और पूरा कितना प्रतिशत आया
रीना : दीदी 90
इशिका : शाबाश! ऐसे ही मेहनत करतीं रहो। और तुम्हारी सहेलियों का क्या हुआ ?
रीना : वे सभी भी अच्छे नंबरों से पास हुई है।
इशिका : उन्हें मेरी ओर से बधाई देना।
परीक्षा परिणाम घोषित होने पर दो बहनों के बीच संवाद
बहन 1: रितु तुझे डर नहीं लग रहा है क्या परीक्षा परिणाम आने वाला है |
बहन 2: हाँ लग रहा है ,थोड़ा-थोड़ा ?
बहन 1: मुझे बहुत लग रहा है |
बहन 2: तेरी परीक्षा अच्छी नहीं हुई क्या?
बहन 1: अच्छी तो हुई है पर डर लग रहा है , अंक अच्छे आने चाहिए |
बहन 2: हाँ यह तो सही कह रही हो अंक अच्छे आना बहुत जरूरी आगे की कक्षा में दाखिला लेने के लिए |
बहन 1: देखते है कैसा रहता है परीक्षा का परिणाम |
बहन 2: बस दो दिन रह गए है |
बहन 1: हे भगवान बस अच्छे अंको से पास करा देना |
बहन 2: भगवान क्या करेंगे जो हमने किया होगा उसका फल मिलेगा |
संबंधित संवाद लेखन
- दो मित्रों के बीच परीक्षा को लेकर संवाद
- भाई बहन के बीच परीक्षा परिणाम को लेकर संवाद
- दो महिलाओं के बीच बिजली कटौती की समस्या पर संवाद
- नेता और रिपोर्टर के बीच संवाद लेखन
- नेता और पत्रकार के बीच संवाद लेखन
- दुकानदार और महिला के बीच संवाद लेखन
- पुस्तक विक्रेता और ग्राहक के बीच संवाद
- दुकानदार और बच्चे के बीच संवाद
Ocado Shares Soar on Deal With South Korea's Lotte Shopping Ocado Group Plc surged after signing an exclusive take care of Lotte Shopping Co. to develop the South Korean retailer’s online grocery business. We are committed to accountable gambling and have a number of|numerous|a selection of} methods to help you|that will assist you|that can help you} stay in management and keep gambling enjoyable. The South Korean government has set a nationwide mourning period starting till the top of November 5, Prime Minister Han Duck-soo said in a briefing. A variety of nations, together with the US, China, Iran, Thailand, Sri Lanka, Japan, Australia, Norway and France, have 온라인 카지노 confirmed that their nationals have been among the many victims. Crowds are not unusual for that area, or for Seoul residents, who are used to jam-packed subways and streets in a city simply about|of virtually} 10 million.
ReplyDelete