Dialogue Writing Between Pen and Pencil in Hindi : In This article, We are providing पेन और पेंसिल के बीच संवाद लेखन and कलम और पेंसिल के बीच संवाद ले
Dialogue Writing Between Pen and Pencil in Hindi : In This article, We are providing पेन और पेंसिल के बीच संवाद लेखन and कलम और पेंसिल के बीच संवाद लेखन for Students and teachers.
पेन और पेंसिल के बीच संवाद लेखन
पेन : अरे पेंसिल बहन! आज तुम इतनी उदास क्यों हो?
पेंसिल : भाई! जबसे तुम आए हो मुझे तो कोई नहीं पूछता है। सब तुम्हीं को पूछते हैं।
पेन : ऐसी बात नहीं है। तुम तो बच्चे को लिखना सिखाती हो। बच्चा पहली बार जब लिखना सिखता है, तो तुम्हीं उसकी साथी होती हो। मैं तो कभी इस बात पर दुखी नहीं होता। मुझे तो बहुत अच्छा लगता है।
पेंसिल : वो बात तो सही है पर कभी-कभी मेरा भी मन करता है की काश बड़े बच्चे भी मुझसे लिखते।
पेन : अच्छा तो फिर मेरा क्या होता ? मुझे तो फिर कोई पूछता ही नहीं।
पेंसिल : ऐसा तो मैंने सोचा ही नहीं। आप सही कहते हो की हम दोनों की अपनी-अपनी उपयोगिता है।
पेन : हाँ, अब आगे से कभी ऐसी बात मत करना।
कलम और पेंसिल के बीच संवाद लेखन
पेंसिल : क्या बात है कलम भाई! आज तुम बड़े खुश लग रहे हो ?
कलम : हाँ पेंसिल बहन, जब से मेरे मालिक ने मुझ में नया रिफिल डाला है, मैं फिर से जवान महसूस कर रहा हूँ।
पेंसिल : यह तो बहुत अच्छा हुआ। पर मुझे लगता है कि अब मेरा चल बसने का समय आ गया है ।
कलम : तुम ऐसा क्यों बोल रही हो पेंसिल बहन ?
पेंसिल : क्योंकि मेरे मालिक ने एक नया शार्पनर ख़रीदा है और वो मुझे जबरदस्ती छील छील कर छोटा किये जा रहा है।
कलम : अच्छा ये बात है। तुम दुःखी मत हो तुम्हारे इस शैतान मालिक को अभी एक नया कलम मिला है इसलिए वो अब उसी में लगा हुआ है तो अब वो तुम्हे नहीं छिलेगा और न तुम खत्म होगी ।
पेंसिल : क्या सच?
कलम : हाँ, एकदम सच।
पेंसिल : अहा, अब कुछ सुकून आया।
संबंधित संवाद लेखन
- कागज और कलम के बीच में संवाद लेखन
- कलम और कॉपी के बीच में संवाद लेखन
- बैडमिंटन खेल पर दो लड़कियों के बीच संवाद लेखन
- माली और मालिक के बीच का संवाद
- रोटी और सब्जी के बीच संवाद लेखन
- चॉक और ब्लैक बोर्ड के बीच संवाद लेखन
- अध्यापक और छात्र के बीच संवाद लेखन
- बैंक प्रबंधक और ग्राहक के बीच संवाद लेखन
- पुस्तक विक्रेता और ग्राहक के बीच संवाद
- दुकानदार और बच्चे के बीच संवाद
- फल विक्रेता और महिला/ ग्राहक के बीच संवाद
- महिला और सब्जीवाले के मध्य संवाद
- दो पड़ोसियों के बीच हुए विवाद पर संवाद लेखन
- बच्चे और खिलौने वाले के बीच संवाद
COMMENTS