महिला और फल विक्रेता के मध्य संवाद लिखिए : In This article, We are providing फल विक्रेता और ग्राहक / महिला के बीच संवाद लेखन and Dialogue Writing Betw
महिला और फल विक्रेता के मध्य संवाद लिखिए : In This article, We are providing फल विक्रेता और ग्राहक / महिला के बीच संवाद लेखन and Dialogue Writing Between Fruit Seller and Customer in Hindi for Students and teachers.
फलवाला और महिला के बीच संवाद
महिला: "भाई सेब कैसे किलो है?"
फलवाला : "जी, डेढ़ सौ रूपये किलो।"
महिला : "संतरे कितने के हैं?"
फलवाला : "बहिन जी पचास रूपये किलो।"
महिला : "क्या ? तुम्हारे पास पचास रूपये से कम का कोई फल नहीं है।"
फलवाला : "नहीं बहिन जी, क्या बतायें महंगाई का ज़माना है।"
महिला : "पहले ज़माने में तो मैं सौ रूपये में दो किलो फल खरीदता था। अब उतने पैसों में एक किलो भी नहीं मिलता है।"
फलवाला : "जी, ये सच है।"
फल विक्रेता और महिला के बीच संवाद
फल विक्रेता : नमस्ते ,बताइये में आपकी कैसे मदद करु ?
महिला : मुझे आम खरीदने है।
फल विक्रेता : जी बिलकुल, हमारे यहाँ आम कि कई किसमे हैं आप कोनसा आम लेना चाहेंगे?
महिला : अरे! आप मुझे ये सिन्दूरी आम दिखाइए, क्या भाव है इसका?
फल विक्रेता : यह 60 रुपए किलो है।
महिला : अच्छा यह सफेद आम का क्या भाव है?
फल विक्रेता : यह 50 रुपए किलो है।
महिला : ठीक है अप मुझे दोनों 1 – 1 किलो दे दीजिए, पर मैं 100 रु० ही दूँगी ।
फल विक्रेता : ठीक है आप ले लीजिए, धन्यवाद ! फिर आइएगा ।
फल विक्रेता और ग्राहक के बीच संवाद
ग्राहक :- अरे भाई, ये आम के क्या भाव हैं ?
विक्रेता :- साहब ! ये दशहरी आम 50 रुपये प्रति किलो और ये देशी आम 40 रुपये प्रति किलो हैं।
ग्राहक :- 50 रुपये किलो ? इतना महँगा ?
विक्रेता :- साहब ! इस महँगाई के ज़माने में सस्ता है ही क्या ? जब से कोरोना महामारी आयी है सभी वस्तुओं के दाम बढ़ गए हैं।
ग्राहक :- हां भाई वो बात तो है, लेकिन ये दाम तो ज्यादा है।
विक्रेता :- साहब ! मुझे ही ये आम मंडी से 40 और 35 रुपये के भाव से मिले हैं। किराया भाड़ा निकालने के बाद 5 रुपये प्रति किलो तो बचने ही चाहिए। मेरे भी बाल बच्चे और परिवार है ?
ग्राहक :- ठीक है भाई ! लेकिन कुछ तो कम करो मैं 5 किलो आम लूँगा।
विक्रेता : ठीक है साहब ! 45 रुपये प्रति किलो का दाम लगा दूँगा।
ग्राहक :- ठीक है , 5 किलो निकाल दो। और ये संतरे क्या भाव हैं ?
विक्रेता :- साहब ! संतरे 60 रुपये प्रति किलो हैं।
ग्राहक :- अब इतने फल ले रहें है तो संतरो के दाम भी कुछ कम करो भाई
विक्रेता :- ठीक है साहब ! संतरे 55 रुपये के लग जाएंगे।
ग्राहक :- अच्छी बात है, 2 किलो संतरे भी तौल दीजिये
विक्रेता :- जी साहब !
ग्राहक :- भाई आम प्राकृतिक रूप से पके हैं या कैमिकल से ?
विक्रेता :- साहब ये आम पकने के बाद सीधे डाल से तोड़े जाते है। इसमें किसी प्रकार का कैमिकल इस्तेमाल नही होता।
ग्राहक :- फिर तो ठीक है।
(ग्राहक पैसे देकर फल लेता है और घर चला जाता है।)
संबंधित संवाद लेखन
ग्राहक और दुकानदार के बीच संवाद
दुकानदार और बच्चे के बीच संवाद
महिला और सब्जीवाले के मध्य संवाद
COMMENTS