कॉस्मेटिक सामान खरीदने के संबंध में दुकानदार के बीच संवाद लिखिए : In this article, we are providing कॉस्मेटिक सामान खरीदने के संबंध में महिला और दुकान
कॉस्मेटिक सामान खरीदने के संबंध में दुकानदार के बीच संवाद लिखिए : In this article, we are providing कॉस्मेटिक सामान खरीदने के संबंध में महिला और दुकानदार के बीच संवाद लेखन, "" for Students.
कॉस्मेटिक सामान खरीदने के संबंध में दुकानदार के साथ बातचीत
महिला: भैया क्या आपके पास सीशोर क्रीम मिलेगी???
दुकानदार: जी हाँ बहन जी जरा मुझे 1 मिनट दीजिए मैं अभी आपको आपकी क्रीम देता हूं।
महिला: ठीक है।
दुकानदार: यह लीजिए बहन जी आप की क्रीम।
महिला: लेकिन भैया यह तो बहुत बड़ा पैकेट है मुझे छोटी चाहिए।
दुकानदार: इससे छोटी तो नहीं है यह भी बहुत सस्ती है यदि तुम लोग भी तो मैं 10% की छूट भी दे दूंगा।
महिला: पर भैया मैं इतनी बड़ी क्रीम का करूंगी क्या???
दुकानदार: अरे बहन जी यह क्रीम कोई खराब तो होती नहीं है आप दोबारा लेने आएंगे इससे अच्छा है एक ही बार बड़ी ले लीजिए।
महिला: हाँ बात तो वैसे आप सही ही कर रहे हैं। एक काम कीजिए दे दीजिए।
दुकानदार: यह लीजिए आपकी क्रीम।
महिला: शुक्रिया यह लीजिए पैसे।
कॉस्मेटिक सामान खरीदने के संबंध में महिला और दुकानदार के बीच संवाद लेखन
दुकानदार : आइए मैडम आपकी हमारी दुकान पर स्वागत है बताइए मैं आपकी क्या मदद कर सकता हूं
निर्मला : मैं यहां कुछ महंगे सामान खरीदने आई हूं क्या आप मुझे कॉस्मेटिक सामान दिखा सकता है
दुकानदार : जी हां क्यों नहीं बैठिए
दुकानदार : निर्मला के लिए कुछ कॉस्मेटिक सामान लाता है
निर्मला : एक समान की तरफ इशारा करते हुए यह कितने का है
दुकानदार : जी मात्र 8000 के
निर्मला : और यह
दुकानदार : मात्र 12000 के
निर्मला : ठीक है तो यह पैक कर दीजिए
संबंधित संवाद लेखन
- बैंक प्रबंधक और ग्राहक के बीच संवाद लेखन
- बैंक कर्मचारी और ग्राहक के बीच संवाद लेखन
- पुस्तक विक्रेता और ग्राहक के बीच संवाद
- प्लास्टिक की थैलियों का प्रयोग न करने के लिए दो मित्रों के बीच संवाद लेखन
- दुकानदार और बच्चे के बीच संवाद
- फल विक्रेता और महिला/ ग्राहक के बीच संवाद
- महिला और सब्जीवाले के मध्य संवाद
- दो पड़ोसियों के बीच हुए विवाद पर संवाद लेखन
- बच्चे और खिलौने वाले के बीच संवाद
COMMENTS