छात्र और माली के बीच संवाद लिखिए : In This article, We are providing छात्र और माली के बीच संवाद and Chhatra aur Mali ke beeh Samvad Lekhan in Hindi fo
छात्र और माली के बीच संवाद लिखिए : In This article, We are providing छात्र और माली के बीच संवाद and Chhatra aur Mali ke beeh Samvad Lekhan in Hindi for Students and teachers.
छात्र और माली के बीच संवाद लेखन
छात्र : बाबा या कौन सा पौधा लगा रहे हो।
माली : बेटा. यह गुलाब का पौधा है।
छात्र : अच्छा बाबा, गुलाब के बीज कैसे होते हैं, ये छोटा सा पौधा है, ये कहाँ पर बोया था?
माली : बेटा, गुलाब के बीज नहीं होते। गुलाब की कलमें होती हैं। उन्हें तोड़ कर लगाया जाता है। उसी से पौधा बन जाता है।
छात्र : अच्छा आप के बगीचे में और कौन-कौन से फूलों के पौधे हैं।
माली : यहाँ पर गुलाब, बेला, चमेली, गुड़हल, गेंदा, गुलमोहर, सूरजमुखी आदि फूलों के पौधे हैं।
छात्र : अच्छा, बाबा मुझे आपसे फूलों और पौधों के बारे में और जानकारी लेनी है, अभी मेरे स्कूल को देर हो रही है, बाद में आता हूँ।
माली : ठीक है बेटा।
छात्र : नमस्ते बाबा
माली : नमस्ते बेटा
Chhatra aur Mali ke beeh Samvad Lekhan
छात्र : नमस्ते माली अंकल.
माली : नमस्ते बेटा.
छात्र : माली अंकल हमें आपसे जरूरी काम है.
माली : बताओ क्या काम है?
छात्र : हमें आपसे पोधों की कलमे चाहिये हमने अपने स्कूल में लगानी है.
माली : यह तो बहुत अच्छी बात है.
छात्र : हां जी माली अंकल, वातावरण दिवस पे.
माली : बहुत अच्छा सोचा तुमने, बताओ कोन से फूल की और पेड़ की चहिए.
छात्र : आप मुझे अपने हिसाब से दे दो.
माली : ठीक है, ये लो गुलाब की, गेंदे की और कुछ पेड़ है.
छात्र : धन्यवाद माली अंकल.
माली : सुनो, इसे खाद और मिटी डाल कर लगा देना और रोज़ पानी देना.
संबंधित संवाद लेखन
- माली और मालिक के बीच का संवाद
- फूल और माली के बीच संवाद लेखन
- रोटी और सब्जी के बीच संवाद लेखन
- चॉक और ब्लैक बोर्ड के बीच संवाद लेखन
- अध्यापक और छात्र के बीच संवाद लेखन
- खिड़की और दरवाजे में संवाद लेखन
- कलम और कॉपी के बीच में संवाद
- बैंक प्रबंधक और ग्राहक के बीच संवाद लेखन
- पुस्तक विक्रेता और ग्राहक के बीच संवाद
- दुकानदार और बच्चे के बीच संवाद
- फल विक्रेता और महिला/ ग्राहक के बीच संवाद
- महिला और सब्जीवाले के मध्य संवाद
- दो पड़ोसियों के बीच हुए विवाद पर संवाद लेखन
- बच्चे और खिलौने वाले के बीच संवाद
COMMENTS