भाई बहन के बीच परीक्षा परिणाम को लेकर संवाद लेखन : In This article, We are providing परीक्षा परिणाम घोषित होने पर भाई बहन में संवाद लेखन and Bhai Baha
भाई बहन के बीच परीक्षा परिणाम को लेकर संवाद लेखन : In This article, We are providing परीक्षा परिणाम घोषित होने पर भाई बहन में संवाद लेखन and Bhai Bahan ke Beech Pariksha Parinam ko lekar Samvad Lekhan for Students and teachers.
परीक्षा परिणाम घोषित होने पर भाई बहन में संवाद
भाई : दीदी आपकी परीक्षा का परिणाम आ गया ?
बहन : हाँ , आ गया रोहित , मेरा परीक्षा का परिणाम बहुत अच्छा रहा।
भाई : बधाई हो दीदी , आपका परिणाम अच्छा रहा।
बहन : धन्यवाद रोहित , तुम्हारा कब आएगा परीक्षा परिणाम ?
भाई : दीदी पता नहीं , उजे बहुत डर लग रहा है।
बहन : क्यों , परीक्षा कैसी हुई तुम्हारी।
भाई : अच्छी तो हुई है , पर डर लग रहा है।
बहन : हाँ , तो डर तो लगता है।
भाई : ऑनलाइन पढ़ाई की घर में रह कर , परीक्षा का परिणाम पता नहीं कैसा होगा।
बहन : अच्छा ही होगा तुम चिन्ता न करो।
भाई : आपका परिणाम आ गया आपको कोई चिन्ता नहीं है।
बहन : हांजी अब मैं कुछ दिन मस्ती करूंगी , और अगली कक्षा की तैयारी।
भाई बहन के बीच परीक्षा परिणाम को लेकर संवाद
भाई : बहन, कल परीक्षा परिणाम आने वाला है और मुझे तो बहुत डर लग रहा है।
बहन : तुम्हारे जैसा लड़का ऐसी बात कह रहा है मुझे तो यकीन ही नहीं हो रहा । यह बात तो मुझे कहनी चाहिए।
भाई : तुम ऐसा क्यों बोल रही हो ?
बहन : वो इसलिए मेरे भाई क्योंकि हर वर्ष तो तुम ही परीक्षा में पहला स्थान पाते हो, तो तुम्हे डरने की क्या जरुरत? डर तो मुझे लग रहा है कि मेरा क्या होगा ? यदि दो-दो ट्यूशन के बाद भी अच्छे नम्बर नहीं आये तो पिताजी से बहुत डांट पड़ेगी।
भाई : ऐसी बात नहीं है बहन। मेरे डरने का भी कारण है।
बहन : और वो क्या कारण है ?
भाई : तुम्हे तो पता ही है कि इस बार परीक्षा से कुछ समय पहले ही मैं बीमार पड़ गया था । बस इसी वजह से मेरा रिवीजन ढंग से नहीं हो पाया और मुझे नहीं लगता कि हमेशा की तरह मैं कक्षा में पहला स्थान प्राप्त कर सकूँगा ।
बहन : अरे ! तो क्या हुआ पहला नहीं तो दूसरा स्थान तो मिल ही जायेगा । कभी-कभी औरों को भी तो मौका मिलना चाहिए प्रथम आने का।
संबंधित संवाद लेखन
- दो मित्रों के बीच परीक्षा को लेकर संवाद
- दो बहनों के बीच परीक्षा परिणाम को लेकर संवाद
- दो महिलाओं के बीच बिजली कटौती की समस्या पर संवाद
- नेता और रिपोर्टर के बीच संवाद लेखन
- नेता और पत्रकार के बीच संवाद लेखन
- पुस्तक विक्रेता और ग्राहक के बीच संवाद
- दुकानदार और महिला के बीच संवाद लेखन
- दुकानदार और बच्चे के बीच संवाद
COMMENTS