बैंक प्रबंधक और ग्राहक के बीच संवाद लेखन : In This article, We are providing खाता खोलने पर बैंक प्रबंधक और ग्राहक के बीच संवाद लेखन and बैंक में खाता
बैंक प्रबंधक और ग्राहक के बीच संवाद लेखन : In This article, We are providing खाता खोलने पर बैंक प्रबंधक और ग्राहक के बीच संवाद लेखन and बैंक में खाता खोलने के संबंध में ग्राहक व बैंक प्रबंधक के बीच संवाद for Students and teachers.
खाता खोलने पर बैंक प्रबंधक और ग्राहक के बीच संवाद लेखन
ग्राहक : सर मुझे सेविंग खाता खोलना.
बैंक प्रबंधक : हां जी खोल देंगे.
ग्राहक : सर खाता खोलने के लिए क्या फॉर्मेलिटी है.
बैंक प्रबंधक : आपको स्टूडेंट खाता खोलना है क्या.
ग्राहक : नहीं.
बैंक प्रबंधक : ठीक है आप फ्रॉम भर दीजिए.
ग्राहक : ठीक है सर.
बैंक प्रबंधक : आपके पास एड्रेस प्रूफ है.
ग्राहक : सर एड्रेस प्रूफ है.
बैंक प्रबंधक : आपके पास आधार कार्ड, पेन कार्ड है
ग्राहक : सर आधार कार्ड है.
बैंक प्रबंधक : ठीक है चल पड़ेगा. आपके पास पास-पोर्ट साइज़ फोटो है
ग्राहक : हांजी सर है
बैंक प्रबंधक : 2 फोटो दे दीजिए.
ग्राहक : लीजिए सर.
बैंक प्रबंधक : यंहा पे हस्ताक्षर कर दो, खुल गया खाता, थोड़ी देर में पास बुक ले लेना.
ग्राहक : धन्यवाद सर
बैंक में खाता खोलने के संबंध में ग्राहक व बैंक प्रबंधक के बीच संवाद
(ग्राहक बैंक में दाखिल होकर खाता खोलने संबंधी प्रक्रिया के बारे में पूछताछ करते बैंक प्रबंधक के केबिन में जाता है।)
ग्राहक : प्रबंधक साहब नमस्कार।
बैंक प्रबंधक : नमस्कार ! बोलिए मैं आपकी क्या सहायता सकता हूं।
ग्राहक : प्रबंधक साहब मुझे आपकी बैंक में एक खाता खोलना है।
बैंक प्रबंधक : ठीक है। जरूर खुल जाएगा, आप बैठिए।
ग्राहक : मुझे खाता खोलने की सारी प्रक्रिया बता दीजिए कि मुझे क्या-क्या करना होगा।
बैंक प्रबंधक : आपको हमारी बैंक में किस तरह का खाता खोलना है।
ग्राहक : जी मैं समझा नही।
बैंक प्रबंधक : आपको किस उद्देश्य के लिये खाता खोलना है? आपको अपने व्यापार के लिए खाता खोलना है अथवा आपको अपनी बचत के लिए खाता खोलना है।
ग्राहक : मुझे अपनी बचत के लिए खाता खोलना है।
बैंक प्रबंधक : ठीक है, मैं आपको एक फॉर्म देता हूं। आप इस फॉर्म को भर के ले आइए, साथ ही आपका कोई परिचित हो, जिसका इस बैंक में खाता हो उसके हस्ताक्षर भी आपकी पहचान के सत्यापन के लिये फॉर्म पर करवा लीजिये।
ग्राहक : मुझे क्या-क्या प्रमाणपत्र देने होंगे।
बैंक प्रबंधक : हां, आपको अपने आवास के पते का प्रमाण स्वरूप राशन कार्ड या आधार कार्ड की फोटोकॉपी लगानी होगी। साथ ही आपको अपने पैन कार्ड की फोटोकॉपी लगानी होगी। इसके अतिरिक्त आपको कम से कम 1000 रुपये से खाता खोलना होगा।
ग्राहक : जी और मुझे सुविधा क्या-क्या मिलेगी?
बैंक प्रबंधक : आपको चेकबुक की सुविधा भी मिलेगी, एटीएम कार्ड मिलेगा। आप मोबाइल बैंकिंग के लिये अपना मोबाइल नंबर भी रजिस्टर करा सकते हैं।
ग्राहक : ठीक है, प्रबंधक महोदय, मैं कल इस फॉर्म को भरकर लेकर आता हूँ और साथ अन्य सभी जरूरी कागजात लेकर आता हूँ। अच्छा नमस्कार।
बैंक प्रबंधक : नमस्कार।
संबंधित संवाद लेखन
- बैंक प्रबंधक और ग्राहक के बीच संवाद लेखन
- पुस्तक विक्रेता और ग्राहक के बीच संवाद
- प्लास्टिक की थैलियों का प्रयोग न करने के लिए दो मित्रों के बीच संवाद लेखन
- कॉस्मेटिक सामान खरीदने के संबंध में दुकानदार के साथ संवाद
- दुकानदार और बच्चे के बीच संवाद
- फल विक्रेता और महिला/ ग्राहक के बीच संवाद
- महिला और सब्जीवाले के मध्य संवाद
- दो पड़ोसियों के बीच हुए विवाद पर संवाद लेखन
- बच्चे और खिलौने वाले के बीच संवाद
COMMENTS