बैंक कर्मचारी और ग्राहक के बीच में संवाद संवाद लेखन : In This article, We are providing बैंक कर्मचारी और ग्राहक के बीच में खाता खुलवाने का संवाद लेखन
बैंक कर्मचारी और ग्राहक के बीच में संवाद संवाद लेखन : In This article, We are providing बैंक कर्मचारी और ग्राहक के बीच में खाता खुलवाने का संवाद लेखन and Bank Karmchari aur Grahak Ke Beech Samvad for Students and teachers.
बैंक कर्मचारी और ग्राहक के बीच में खाता खुलवाने का संवाद लेखन
बैंक कर्मचारी :- महोदय! आपका हमारी बैंक XYZ की शाखा में स्वागत है। बताइए मैं आपकी किस प्रकार मदद कर सकता हूं ?
ग्राहक :- जी, मुझे आपकी बैंक में एक खाता खुलवाना है।
बैंक कर्मचारी :- तो आप बताइए, आपको अपना खाता खुद के लिए खुलवाना है या किसी और के लिए ?
ग्राहक :- मुझे खुद के लिए खाता खुलवाना है।
बैंक कर्मचारी :- इसके लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा।
ग्राहक :- तो कृपया कर मुझे फॉर्म दीजिए।
बैंक कर्मचारी :- यह लीजिए फॉर्म। फार्म के साथ आपके कुछ कागजात भी लगेंगे।
ग्राहक :- जी किस प्रकार के कागजात?
बैंक कर्मचारी :- आपको आधार कार्ड, और उस आधार कार्ड से जुड़ा हुआ पैन कार्ड। और दो पासपोर्ट साइज फोटो लाने होंगे।
ग्राहक :- इन सभी के अलावा कुछ और तो नहीं चाहिए?
बैंक कर्मचारी :- बस आप इन सभी वस्तुओं को ले आए और यहां जमा कर दें। साथ ही फॉर्म में इस जगह पर हस्ताक्षर कर दे।
ग्राहक :- मुझे खाता कितनी देर में मिल जाएगा ?
बैंक कर्मचारी :- सभी कागजात जमा करने के बाद आपको कुछ ही समय में खाता मिल जाएगा। साथ ही अगर आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है। तो आप एटीएम के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
ग्राहक :- जी अवश्य। आपकी इस जानकारी के लिए धन्यवाद।
बैंक कर्मचारी :- धन्यवाद!
Bank Karmchari aur Grahak Ke Beech Samvad Lekhan
बैंक कर्मचारी : नमस्कार,बताइये मैं आपकी क्या सेवा कर सकता हूँ?
ग्राहक : नमस्कार, मैं यहाँ अपने खाते के बारे में कुछ जानकारी लेने हेतू आया हूँ।
बैंक कर्मचारी : बताईये, आप किस विषय में जानकारी लेना चाहते हैं।
ग्राहक : कल शाम के समय मुझे बैंक के किसी कर्मचारी का फोन आया था जो की मुझसे कह रहे थे की मेरा खाता और मेरा कार्ड बन्द किया जा रहा है और उसमें जमा सारी राशी जब्त की जा रही है।
बैंक कर्मचारी : माफ कीजिएगा परंतु बैंक कभी ऐसे अपने ग्राहकों के पास फोन नहीं करते हैं।
ग्राहक : शक तो मुझे भी हुआ था परंतु मेरा शक यकीं में तब बदला जब उन्होनें मुझसे मेरे खाते की जानकारी ली।
बैंक कर्मचारी : आशा करता हूँ की आपने अपनी कोई भी बैंक से जुड़ी जानकारी उन्के साथ साझा नहीं की होगी।
ग्राहक : जी नहीं,पर फिर भी मैं बस इस बात की पुष्टि करने के लिए आया था की कहीं यह सब सच ना हो।
बैंक कर्मचारी : जी नहीं, ऐसा कोई भी वाक्य नहीं हुआ है और ना ही कोई भी बैंक कर्मचारी आपसे कभी भी आपकी बैंक से जुड़ी जानकारी की माँग करेगा। परंतु यह सुन कर संतुष्टी हुई की आपने अपनी समझदारी से काम लिया।
ग्राहक : जी धन्यवाद ।
संबंधित संवाद लेखन
- बैंक प्रबंधक और ग्राहक के बीच संवाद लेखन
- पुस्तक विक्रेता और ग्राहक के बीच संवाद
- प्लास्टिक की थैलियों का प्रयोग न करने के लिए दो मित्रों के बीच संवाद लेखन
- कॉस्मेटिक सामान खरीदने के संबंध में दुकानदार के साथ संवाद
- दुकानदार और बच्चे के बीच संवाद
- फल विक्रेता और महिला/ ग्राहक के बीच संवाद
- महिला और सब्जीवाले के मध्य संवाद
- दो पड़ोसियों के बीच हुए विवाद पर संवाद लेखन
- बच्चे और खिलौने वाले के बीच संवाद
COMMENTS