अनुच्छेद 352 का वर्णन कीजिये तथा इसके प्रावधानों का उल्लेख कीजिये। भारतीय संविधान के अन्तर्गत राष्ट्रपति को कुछ विशेष आपातकालीन शक्तियाँ प्रदान की गयी
अनुच्छेद 352 का वर्णन कीजिये तथा इसके प्रावधानों का उल्लेख कीजिये।
भारतीय संविधान के अन्तर्गत राष्ट्रपति को कुछ विशेष आपातकालीन शक्तियाँ प्रदान की गयी है। जिनमें से अनुच्छेद (352) के अन्तर्गत एक है - युद्ध, बाहरी आक्रमण या सशस्त्र विद्रोह की स्थिति से सम्बन्धित संकटकालीन व्यवस्था।
अनुच्छेद (352) के अन्तर्गत के प्रावधान
- यदि बाहरी आक्रमण या सशस्त्र विद्रोह की स्थिति में ही अनुच्छेद 352 के अन्तर्गत आपातकाल की घोषणा की जा सकती है न कि केवल आन्तरिक अशान्ति के कारण।
- अनुच्छेद (352) के अन्तर्गत राष्ट्रपति आपातकाल की घोषणा तभी करेगा जबकि मंत्रिमंडल लिखित रूप में ऐसा करने का परामर्श राष्ट्रपति को दें।
- अनुच्छेद (352) के अन्तर्गत राष्ट्रपति द्वारा आपातकाल की घोषणा के एक माह के अन्दर संसद के विशेष बहुमत (संसद के दोनों सदनों के कुल बहुमत एवं उपस्थित और मतदान में भाग लेने वाले सदस्यों के दो तिहाई बहुमत) से इसकी स्वीकृति आवश्यक होगी और इसे लागू करने के लिए छ: माह बाद स्वीकृति आवश्यक होगी।.
- अनुच्छेद (352) के अन्तर्गत राष्ट्रपति द्वारा लागू किये गये आपातकाल को लोकसभा में उपस्थित एवं मतदान में भाग लेने वाले सदस्यों के साधारण बहुमत से समाप्त किया जा सकता है।
- आपातकाल पर विचार करने हेतु लोकसभा की बैठक लोकसभा के 1/10 सदस्यों की माँग पर अनिवार्य रूप से बुलाई जायेगी।
- राष्ट्रपति द्वारा की गयी संकटकालीन घोषणा को न्यायालय में चुनौती दी जा सकती है।
- राष्ट्रपति द्वारा अनुच्छेद (352) के अधीन संकटकालीन आपातकाल की घोषणा पूरे देश के किसी एक या एक से अधिक भागों में की जा सकती है।
अनुच्छेद (352) के अन्तर्गत राष्ट्रपति द्वारा आपातकाल की घोषणा लागू होते ही अनुच्छेद 19 के द्वारा नागरिकों को प्रदत्त 6 स्वतंत्रताएँ स्थगित की जा सकती हैं। राष्ट्रपति इस संकटकाल के समय संसद के राज्य सूची के विषयों पर भी कानून बनाने का अधिकार दे सकता है। अनुच्छेद (352) के अन्तर्गत राष्ट्रपति के द्वारा अब तक तीन बार संकटकाल की घोषणा की जा चुकी है - एक 1962 में भारत-चीन आक्रमण के समय, दूसरी बार 1971 में भारत-पाक आक्रमण के समय तथा तीसरी बार 1975 में।
सम्बंधित लेख :
- प्रधानमन्त्री की शक्ति, स्थिति एवं प्रमुख कार्य तथा उसकी भूमिका की समीक्षा कीजिए।
- राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के बीच संबंध पर चर्चा करें
- प्रधानमंत्री वास्तविक कार्यपालक के रूप में टिप्पणी लिखिए।
- भारत में प्रधानमन्त्री के शक्तियों में वृद्धि के कारणों का उल्लेख कीजिए।
- मंत्रिपरिषद में प्रधानमंत्री की विशिष्ट स्थिति पर टिप्पणी कीजिए।
- भारत में प्रधानमन्त्री की नियुक्ति किस प्रकार होती है? प्रधानमन्त्री के कार्य और शक्तियाँ का वर्णन कीजिये।
COMMENTS