एस्से ऑन मिल्कमैन इन हिंदी Essay on Milkman in Hindi दूधवाला पर निबंध एक दूधवाला वह व्यक्ति होता है जो प्रतिदिन हमारे दरवाजे पर सुबह-सुबह दूध पहुंचाने के लिए जिम्मेदार होता है। इस व्यवसाय में पारंपरिक रूप से पुरुषों का वर्चस्व रहा है। एक दूध वाले का काम बहुत कठिन होता है। वह प्रतिदिन सुबह जल्दी उठता है और गाँव के डेयरी किसानो से दूध इकट्ठा करता है। इसके बाद वह अपनी साइकिल या मोटरसाइकिल पर दूध के कंटेनर लादता है। कई मील की यात्रा करने के बाद वह दूध के लिए घर-घर पहुंचता है।
एस्से ऑन मिल्कमैन इन हिंदी Essay on Milkman in Hindi दूधवाला पर निबंध
एक दूधवाला वह व्यक्ति होता है जो प्रतिदिन हमारे दरवाजे पर सुबह-सुबह दूध पहुंचाने के लिए जिम्मेदार होता है। इस व्यवसाय में पारंपरिक रूप से पुरुषों का वर्चस्व रहा है। एक दूध वाले का काम बहुत कठिन होता है। वह प्रतिदिन सुबह जल्दी उठता है और गाँव के डेयरी किसानो से दूध इकट्ठा करता है। इसके बाद वह अपनी साइकिल या मोटरसाइकिल पर दूध के कंटेनर लादता है। कई मील की यात्रा करने के बाद वह दूध के लिए घर-घर पहुंचता है। एक दूध वाले से हर सुबह सही समय पर दूध वितरित करने की अपेक्षा की जाती है। इनके पास एक विशेष पात्र होता है जिससे यह दूध मापते हैं।
दूधवाले आमतौर पर बहुत ही मिलनसार तथा बहुत दोस्ताना होते हैं। वे समय के पाबंद होते हैं वे सर्दी, गर्मी और बरसात की परवाह किये बिना रोजाना हम तक दूध पहुंचाते हैं। वे कभी अवकाश नहीं लेते। यह अपना काम बड़ी लगन तथा ईमानदारी से करते हैं। इसलिए हमें उनका आभारी होना चाहिए। परन्तु सभी दूधवाले ईमानदार नहीं होते। कुछ दूध वाले अधिक मुनाफ़ा अर्जित करने के लिए दूध में पानी मिलाकर बेचते हैं। हमें ऐसे दूधवालों से सावधान रहना चाहिए।
शहरों में अब दूधवाले धीरे धीरे लुप्त होते जा रहे हैं। अब इस व्यवसाय से अमूल, मदर्स डेरी और नमस्ते इण्डिया जैसी बड़ी-बड़ी कम्पनियाँ आ गयी हैं। ये कंपनियां आकर्षक विज्ञापनों द्वारा जनता को लुभाती हैं। इस कारण लोग अब दूधवालों से दूध लेने के स्थान पर दूकान से बंद पैकेट वाला दूध खरीदने लगे हैं। हालांकि गावों में अभी भी दूधवालों को देखा जा सकता हैं परन्तु वहाँ भी तेजी से पैकेट वाले दूध का प्रचालन बढ़ता जा रहा है।
COMMENTS