10 lines on gautam buddha in hindi and english :गौतम बुद्ध का जन्म लगभग 563 ईसा पूर्व कपिलवस्तु के लुम्बिनी में हुआ था। गौतम बुद्ध पिता का नाम शुद्धोधन था जो शाक्य कबीले के सरदार थे। Mahatma buddha was born on 563 bc at lumbini in kapilvastu. The name of his father was shuddhodhan who was a shakya king.
10 lines on gautam buddha in hindi and english
(1) गौतम बुद्ध का जन्म लगभग 563 ईसा पूर्व कपिलवस्तु के लुम्बिनी में हुआ था।
Mahatma buddha was born on 563 bc at lumbini in kapilvastu.(2) गौतम बुद्ध पिता का नाम शुद्धोधन था जो शाक्य कबीले के सरदार थे।
The name of his father was shuddhodhan who was a shakya king.
(3) जब बुद्ध केवल 7 दिन के थे, इनकी माँ मायादेवी की मृत्यु हो गयी थी।
His mother mayadevi died when gautam buddha was only 7 days old.
(4) बचपन से ही इनका लालन-पालन इनकी मौसी प्रजापति गौतमी ने किया।
Gautmi prajapati took care of buddha ever since he was a small kid.
(5) गौतम बुद्ध के बचपन का नाम सिद्धार्थ था, ये बहुत गंभीर स्वभाव के थे।
The early name of gautam buddha was siddharth, he was very sincere kid.
(6) इनका विवाह यशोधरा से हुआ, जिससे इन्हे राहुल नाम का पुत्र उत्पन्न हुआ।
Gautam buddha was married to yashodhara, he had a son with her named rahul.
(7) 29 वर्ष की आयु में ज्ञान और सत्य की खोज में इन्होने गृहत्याग कर दिया।
At the age of 29 buddha left his home in search of truth and wisdom.
(8) 6 वर्ष की कठिन तपस्या के बाद उन्हें पीपल के पेड़ के नीचे ज्ञान प्राप्त हुआ।
After doing penance for 6 year under a peepal tree he became enlightened.
(9) इन्हे बोधगया में जिस पेड़ के नीचे ज्ञान प्राप्त हुआ उसे बोधिवृक्ष कहते हैं।
In bodhgaya, the tree under which he got enlightened is known as bodhi vriksh.
(10) इन्होने बौद्ध धर्म की स्थापना की, आज बौद्ध धर्म कई देशों में माना जाता है।
He established buddha religion which is followed in many countries.
(11) अस्सी वर्ष की उम्र में 483 ईसा पूर्व कुशीनगर में महात्मा बुद्ध की मृत्यु हो गयी।
483 ac, gautam buddha died at the age of 80 near pavapuri.
(12)गौतम बुद्ध की मृत्यु के पश्चात् इनका शरीर आठ भागों में विभाजित किया गया।
After his death, his body was divided in eight parts.
(13)इनके शरीर के सभी भागों को आठ स्तूपों में सुरक्षित रखा गया हैं।
All of those parts of his body were placed separatly in different stoopas.
(14)महात्मा बुद्ध को एशिया का ज्योति पुंज के नाम से भी जाना जाता है।
Mahatma buddha was also known as the light of asia
महात्मा बुद्ध पर विस्तृत निबंध पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।
https://www.hindi-story.net/2020/12/Gautam-Buddha-in-hindi-Story-gautam-budh-ki-kahani.html#comments
ReplyDelete