अनुच्छेद लेखन कक्षा 4 ,5 ,6 ,7 ,8 के लिए :अनुच्छेद लेखन गद्य की लघु विधा है। इसमें किसी वाक्य विचार,अनुभव या दृश्य को कम से कम शब्दों में व्यक्त करना होता है। छोटे-छोटे वाक्य और गति हुई अनुच्छेद लेखन की महत्वपूर्ण विशेषता है।दिए गए विषय को 10 से 12 वाक्यों या 100 से 200 शब्दों में व्यक्त करना होता है।
अनुच्छेद लेखन कक्षा 4 ,5 ,6 ,7 ,8 के लिए
अनुच्छेद लेखन:अनुच्छेद लेखन गद्य की लघु विधा है। इसमें किसी वाक्य विचार,अनुभव या दृश्य को कम से कम शब्दों में व्यक्त करना होता है। छोटे-छोटे वाक्य और गति हुई अनुच्छेद लेखन की महत्वपूर्ण विशेषता है। यह बच्चो की सृजनात्मकता क्षमता को बढ़ाने का बहुत ही अच्छा माध्यम है।
अनुच्छेद लिखते समय निम्नलिखित बातों को ध्यान रखना आवश्यक है।
- दिए गए विषय को 10 से 12 वाक्यों या 100 से 200 शब्दों में व्यक्त करना होता है।
- वाक्य छोटे तथा एक दुसरे से जुड़े होते हैं।
- लेखन का आरम्भ सीधे विषय से होता है। किसी भूमिका या परिचय की आवश्यकता नहीं होती है।
- विचारों का प्रवाह स्पष्ट होना चाहिए।
- उदाहरण का संकेत ही पर्याप्त होता है।
- भाषा सरल, स्पष्ट तथा मुहावरेयुक्त होनी चाहिए।
- विषय का विस्तार सीधे होना चाहिए। अनुच्छेद सीधा और ठोस होता है।
- रोचकता बनाये रखना अनुच्छेद लेखन की विशेषता होती है।
- अनुच्छेद के अंत में निष्कर्ष समझ में आ जाना चाहिए यानी विषय समझ में आ जाना चाहिए।
- यदि अनुच्छेद लेखन के संकेत बिंदु दिए गए हैं तो उन्ही के आधार पर विषय का क्रम तैयार करना चाहिए।
- वन और हमारा पर्यावरण
- वृक्षारोपण का महत्व
- देश प्रेम
- समय का महत्त्व
- पुस्तकों का महत्त्व
- पुस्तकालय पर अनुच्छेद
- पर्यटन का महत्व
- व्यायाम का महत्व
- खेलों का महत्व
- चरित्र का महत्व
- सच्चे मित्र पर अनुच्छेद
- मेरे मित्र की सीख अनुच्छेद
- आदर्श नागरिक पर अनुच्छेद
- मेरे पूजनीय माता पिता
- मेरे प्रिय अध्यापक पर अनुछेद
- मेरे अध्यापक का वो थप्पड़
- मेरे जीवन का अविस्मरणीय प्रसंग
- मेरी आदतें अनुच्छेद लेखन
- नैतिकता का गिरता स्तर
- मदिरापान एक सामाजिक कलंक
- रामचरितमानस महाकाव्य पर अनुच्छेद
- संस्कृति और धर्म पर अनुच्छेद
- एक और एक ग्यारह होते हैं
- भावना से कर्तव्य ऊंचा है
- सादा जीवन उच्च विचार
- परिश्रम ही सफलता की कुंजी है
- अपना हाथ जगन्नाथ
- राष्ट्रीय एकता पर अनुच्छेद लेखन
- ईद पर अनुच्छेद लेखन
- रक्षाबंधन का त्यौहार
- स्वतंत्रता दिवस पर अनुच्छेद लेखन
- कम्प्यूटर पर अनुच्छेद लेखन
- ग्लोबल वार्मिंग पर अनुछेद
- प्रतियोगिता से लाभ
- शहरी जीवन में बढ़ता प्रदूषण
- प्रदूषण पर अनुच्छेद
- जब बस में मेरी जेब कटी
बरसात का एक दिन
तपती गर्मी के बाद वर्षा ऋतू आती है। एक बार वर्षा ऋतू में लोग पानी बरसने की प्रतीक्षा कर रहे थे। पानी था की बरसने का नाम ही नहीं ले रहा था। कभी-कभी बूंदा-बांदी होती थी पर पानी जोरों से नहीं बरस रहा था। उस दिन सुबह से ही आकाश में घने बादल छाए हुए थे। थोड़ी देर में पा नई बरसना शुरू हो गया, वह भी जोरों से। मई अपने ,मित्रों के साथ बाहर निकलाया। हम बच्चों को तो मानों नया जीवन मिल गया हो। हम पानी में खूब खेले। कागज़ की नाव बनाई। पानी में उन्हें तैराया। पानी बरसना बंद हुआ तो हम घर के अंदर आ गया। पर यह क्या! बारिश अचानक बंद हो गयी। आसमान से बादल गायब हो गया और सूरज निकल आया। मुझे माँ की बात याद आ गयी। कोई भी चीज हमेशा नहीं रहती। बारिश की मस्ती भी नहीं रही। अब गर्मी की उमस भी नहीं रहेगी।
मेरी स्कूल बस
मेरी स्कूल बस टाटा कंपनी की है। यह नीली और सफ़ेद रंग की बस है। मुझे ऐसा लगता है की यह बस मेरे जीवन का बहुत जरुरी हिस्सा है। इसी के सहारे मई समय पर स्कूल पहुंचता हूँ और समय पर घर आता हूँ। मेरी बस में लाल और नीली सीटें है। हमारा बस कंडक्टर डेली बस साफ़ करता है। वस् एक-एक बच्चे का ध्यान रखता है और उन्हें संभाल कर बस से चढ़ाता और उतारता है। यदि हमारी कोई चीज बस में छूट जाए तो अगले दिन कंडक्टर अगले दिन हमें चीज दे देता है। हमारा बस दृवार भी बहुत अच्छा है। वह समय का ध्यान रखता है। बस को बहुत ध्यान से चलाता है। वर बस ना ज्यादा तेज़ ना ज्यादा धीरे चलाता है। मुझे इस बस से स्कूल जाना बहुत अच्छा लगता है।
मेरा प्रिय खेल
मेरी माँ कहती है की "स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क रहता है" शरीर तभी स्वस्थ रहता है जब हम व्यायाम करते हैं। व्यायाम का सबसे आसान साधन खेल है। हमारा तन व मन दोनों स्वस्थ रहते हैं। मेरा प्रिय खेल क्रिकेट है। यह भारत का एक लोकप्रिय खेल है। इस खेल में दो टीमें होती हैं। प्रत्येक टीम में ग्यारह-ग्यारह खिलाड़ी होते हैं। बल्लेबाजी करने वाली टीम के दो खिलाड़ी मैदान में होते हैं। बॉलिंग करने वाली टीम के सभी ग्यारह खिलाड़ी मैदान में होते हैं। मुझे यह खेल इसलिए भाता है क्योंकि यह खेल अत्यंत रोमांचक होता है। मई एक अच्छा बल्लेबाज हूँ। अतः मुझे बल्लेबाजी करना अच्छा लगता है। मुझे सबसे अच्छा लगता है चौके-छक्के मारकर विरोधी टीम को इधर-उधर दौड़ाना और मैन ऑफ द मैच बनना।
its very good to have simple anuchched lekhan in this page.
ReplyDeletehelped a lot for my exam
ReplyDeleteThank You.
Deletethank you
ReplyDeleteThank You
Deletedhanayavad
ReplyDeleteWonderful..thanks.
ReplyDeleteHup
ReplyDelete