A huge list of upsarg in hindi and sanskrit. से उत्पन्न भाषाओं में उस अव्यय या शब्द को उपसर्ग (prefix) कहते हैं. हिंदी में संस्कृत, हिंदी और उर्दू भाषा के उपसर्गों का प्रयोग होता है।
उपसर्ग- वे शब्दांश है जो किसी शब्द से पूर्व लगकर उस शब्द का अर्थ बदल देते है उन्हें उपसर्ग कहते हैं।
उपसर्गों का स्वतंत्र रूप में कोई महत्व नहीं होता परन्तु जब ये किसी शब्द के आगे लगाए जाते हैं तो उनके अर्थ को विशेष रूप देते हैं।
जैसे - 1-संस्कृत उपसर्ग-
( उपसर्ग ) ( उपसर्ग से बने शब्द )
1. अति अतिशय , अत्याचार , अतिसार
2. आ आजीवन , आकार , आजीविका
3. परि परिमाप , परिचय , परिमाण
4. नि निपुण , निगम , निबन्ध
5. उप उपकार , उपमान , उपयोग
2-हिन्दी के उपसर्ग
( उपसर्ग ) ( उपसर्ग से बने शब्द )
अ अचेत , अमर , अशान्त
अति अतिशय, अतिरेकअधि अधिपति, अध्यक्ष
अधि अध्ययन, अध्यापन
अनु अनुक्रम, अनुताप, अनुज
अनु अनुकरण, अनुमोदन
अप अपकर्ष, अपमान
अप अपकार, अपजय
अन अनमोल , अनजान , अनाचार
भर भरसक , भरमार , भरपेट
दु दुबला , दुगना , दुसह
उन उनासी , उनतीस , उनचास भर भरसक , भरमार , भरपेट
दु दुबला , दुगना , दुसह
नि निमग्न, निबंध
नि निकामी, निजोर
परि परिपाक, परिपूर्ण, परिमित, परिश्रम, परिवार
प्र प्रकोप, प्रबल, प्रपिता
प्रति प्रतिकूल, प्रतिच्छाया
प्रति प्रतिदिन, प्रतिवर्ष, प्रत्येक
वि विख्यात, विनंती, विवाद
वि विफल, विधवा, विसंगति
प्र प्रकोप, प्रबल, प्रपिता
प्रति प्रतिकूल, प्रतिच्छाया
प्रति प्रतिदिन, प्रतिवर्ष, प्रत्येक
वि विख्यात, विनंती, विवाद
वि विफल, विधवा, विसंगति
सु सुभाषित, सुकृत, सुग्रास
सु सुगम, सुकर, स्वल्प
सु सुबोधित, सुशिक्षित
सु सुगम, सुकर, स्वल्प
सु सुबोधित, सुशिक्षित
COMMENTS