संज्ञा Noun in Hindi : किसी भी वस्तु, व्यक्ति, गुण, भाव स्थिति का परिचय कराने वाले शब्दों को संज्ञा कहते हैं।बिना संज्ञा के किसी भी भाषा का अस्तित्व नहीं हो सकता।
संज्ञा और उसके भेद
संज्ञा-
|
किसी व्यक्ति, स्थान, वस्तु आदि तथा नाम के गुण, धर्म, स्वभाव का बोध कराने वाले शब्दो को संज्ञा कहते हैं।
जैसे-श्याम,श्रीकृष्ण,आम,घोड़ा,मिठास,चादर,शेर,
हाथी आदि।
संज्ञा के प्रकार- संज्ञा के पांच भेद होते हैं।
1. व्यक्तिवाचक संज्ञा।
2. जातिवाचक संज्ञा।
3. भाववाचक
संज्ञा।
4. समूहवाचक संज्ञा
5. द्रव्यवाचक संज्ञा
|
1.व्यक्तिवाचक संज्ञा- |
जिस संज्ञा शब्द से किसी विशेष, व्यक्ति, प्राणी, वस्तु अथवा स्थान का बोध हो उसे व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते हैं।
जैसे-जयप्रकाश राम, भारत,
सूर्य, नारायण,
श्रीकृष्ण, रामायण,
ताजमहल, कुतुबमीनार, लालकिला
हिमालय आदि।
|
2.जातिवाचक संज्ञा- |
जिस संज्ञा शब्द से उसकी संपूर्ण जाति का बोध हो उसे जातिवाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे-मनुष्य, नदी, नगर, पर्वत,बकरी,
पहाड़, कंप्यूटर
पशु, पक्षी,
लड़का, कुत्ता,
गाय, घोड़ा,
भैंस, बकरी,
नारी, गाँव
आदि।
|
3.भाववाचक संज्ञा- |
जिस संज्ञा शब्द से पदार्थों की अवस्था, गुण-दोष, धर्म आदि का बोध हो उसे भाववाचक संज्ञा कहते हैं।जैसे-बुढ़ापा,ममता, मिठास, बचपन, मोटापा, चढ़ाई, थकावट आदि। 4. द्रव्यवाचक संज्ञा : जिस संज्ञा शब्द से उस पदार्थ या सामग्री का बोध होता है जिससे कोई वास्तु बनी होती है। उसे द्रव्य वाचक संज्ञा कहते है। जैसे : 1.ठोस पदार्थ (solid)- सोना चांदी ताँबा लोहा आदि। 2.गैसीय पदार्थ (gass) - धुंआ ऑक्सीजन आदि। 3.द्रव पदार्थ (liquid) - तेल पानी घी आदि। 5. समूहवाचक संज्ञा : जो संज्ञा शब्द किसी एक व्यक्ति का नहीं बल्कि पूरे समूह का बोध कराये। उसे समूह कहते है। जैसे : सभा समिति कर्मचारी वर्ग आयोग परिवार पुलिस सेना ऑर्केस्ट्रा आदि।
आपको हमारी आज की पोस्ट ( पोस्ट ) कैसी लगी ,हमें Comment Box में बतायें व अपने सुझाव दें।
please comment Below if you like our post and give us your suggestion...Good Day !
|
COMMENTS