10 Lines on Winter Season in Hindi and English : शीत ऋतु, सभी ऋतुओं में सबसे अधिक ठंडी होती है। भारत में शीत ऋतु नवम्बर से जनवरी तक रहती है। इस दौरान उत्तर की ओर से ठंडी हवाएं चलती हैं। रोज सुबह कोहरे की घनी चादर सूरज को छिपा लेती है। सभी लोग जैकेट और स्वैटर जैसे गर्म कपडे पहनते हैं। रात को सर्दी से बचने के लिए लोग रजाई और कम्बल ओढ़ते हैं। गली-गली लोग ठंडी से बचने के लिए अलाव जलाते हैं। सर्दियों में विद्यालय खुलने का समय देर से हो जाता है।
10 Lines on Winter Season in Hindi and English
शीत ऋतु, सभी ऋतुओं में सबसे अधिक ठंडी होती है।
भारत में शीत ऋतु नवम्बर से जनवरी तक रहती है।
इस दौरान उत्तर की ओर से ठंडी हवाएं चलती हैं।
रोज सुबह कोहरे की घनी चादर सूरज को छिपा लेती है।
सभी लोग जैकेट और स्वैटर जैसे गर्म कपडे पहनते हैं।
रात को सर्दी से बचने के लिए लोग रजाई और कम्बल ओढ़ते हैं।
गली-गली लोग ठंडी से बचने के लिए अलाव जलाते हैं।
सर्दियों में विद्यालय खुलने का समय देर से हो जाता है।
सर्दी बढ़ने पर स्कूलों में सर्दी की छुट्टियाँ बोल दी जाती हैं।
क्रिसमस पर्व और नया साल भी सर्दियों में ही पड़ता है।
सर्दियों में लोग धूप सेंकना भी बहुत पसंद करते हैं।
सर्दी के मौसम में फल और सब्जियां भी अधिक आते हैं।
Winter is the coldest of all seasons.
The winter season lasts from November to January.
During this, cold winds run from the north.
Every morning, the dense sheet of fog hides the sun.
All people wear warm clothes like jackets and sweaters.
To avoid winter, people muffle quilts and blankets at night.
To get warm, People burn the bonfire and sit around it.
The time for opening school is rescehduled in winter.
In schools, winter holidays are announced for about 10 to 20 days.
Christmas festival and New Year also fall in winter.
In winter, people also like to sunbathe very much.
Rich variety of Fruits and vegetables come in the winter.
These are good lines
ReplyDeleteThese are good lines
Deletegood
ReplyDelete